Bihar: मुंगेर में डेंगू की स्थिति विस्फोटक, 48 घंटों में मिले 76 नये पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा अब 460 पार

Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू का कहर तेज होता जा रहा है. मुंगेर में गुरुवार को डेंगू (Munger Dengue Cases) के 29 नये मामले पाये गये. यहां 48 घंटों में मिले 76 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 450 के पार जा चुका है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 28, 2022 10:34 AM

Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू की स्थिति विस्फोटक हो गयी है. अब तक जो इस बीमारी को रोकने के लिए उपाय किये गये हैं वे नाकाफी साबित हो रहे हैं. मुंगेर में गुरुवार को डेंगू (Munger Dengue Cases) के 29 नये मामले पाये गये. इसके साथ ही डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 461 हो गयी है.

केवल 48 घंटों में ही मुंगेर में 76 पॉजिटिव मरीज

केवल 48 घंटों में ही मुंगेर में 76 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इन 48 घंटों में कुल 93 सैंपल जांच के अनुसार यह 81 प्रतिशत का आंकड़ा है. जीएनएम स्कूल में बने डेंगू स्पेशल वार्ड में बुधवार तक 40 मरीज इलाजरत थे. वहीं अब यहां मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 62 हो चुकी है. जो किसी भी स्तर से मुंगेर के लिए अच्छी खबर नहीं है.

34 सैंपल की एलाइजा जांच में मिले 29 नये पॉजिटिव मरीज

मुंगेर सदर अस्पताल में गुरुवार को 34 डेंगू संभावित मरीजों के सैंपल की एलाइजा जांच की गयी. जो बुधवार को रेपिड जांच में पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं 34 सैंपलों के एलाइजा जांच में 29 नये डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमें 24 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. जबकि इस बीच मुंगेर में अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 461 हो चुकी है. वहीं पॉजिटिव पाये गये मरीजों के घर और उसके आसपास फॉगिंग कराने का निर्देश मलेरिया विभाग को दिया गया है.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज के जादोपुर में आज तेजस्वी यादव जनसभा को करेंगे संबोधित, शहर में करेंगे रोड शो
मात्र 48 दिनों में मिले डेंगू के 81 प्रतिशत मरीज

मुंगेर में डेंगू किस कदर अपना पैर फैला रहा है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ओर जहां मुंगेर में डेंगू का पहला मामला सामने आने के मात्र 49 दिनों में आंकड़ा 461 पहुंच चुका है. वहीं इसमें बीते 48 घंटों में सदर अस्पताल में एलाइजा जांच किये गये कुल 93 सैंपल में 76 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. जो कुल सैंपल जांच का 81 प्रतिशत है. इसमें बीते बुधवार को जहां 59 सैंपल जांच में 47 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. वहीं गुरुवार को 34 सैंपल के जांच में 29 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version