दो जनवरी को खुलेंगे विश्वविद्यालय व कॉलेज

क्रिसमस व नये साल को लेकर एक जनवरी तक है अवकाश

By AMIT JHA | December 30, 2025 7:33 PM

मुंगेर. एमयू मुख्यालय व सभी कॉलेजों में 25 दिसंबर से ही क्रिसमस व नये साल को लेकर अवकाश है. अब नये साल में 2 जनवरी से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे. विदित हो कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 25 दिसंबर को क्रिसमस व एक जनवरी को नये साल को लेकर एमयू मुख्यालय व कॉलेज 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद हैं.

नये साल में जारी होगा स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट

मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट नये साल में विश्वविद्यालय खुलने के बाद जारी करेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मंडल ने बताया कि रिजल्ट बनाने वाली संबंधित एजेंसी ने 5-6 जनवरी तक रिजल्ट उपलब्ध कराने की बात कही है. एजेंसी से रिजल्ट आने के बाद जांच कर जारी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जनवरी माह के आरंभ में ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है