Bihar Crime: 5 दिनों से लापता मां और तीन मासूमों की मिली लाश, बूढ़ी गंडक नदी में बोरे में बंद था पूरा परिवार
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में 10 जनवरी से गायब एक महिला और उसके तीन बच्चों का जो अंजाम सामने आया है, उसने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है. मुजफ्फरपुर में गुरुवार की दोपहर सामने आई यह तस्वीर सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि इंसानियत को झकझोर देने वाली त्रासदी बन गई.
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में चंदवारा पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी से एक बोरे में बंद महिला और उसके तीन नाबालिग बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत महिला एक ऑटो चालक की पत्नी बताई जा रही है, जो 10 जनवरी से अपने तीन बच्चों के साथ लापता थी.
आशंका जताई जा रही है कि चारों की हत्या कर शवों को बोरे में पैक कर नदी में फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी गई. सिटी एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं.
नदी से मिली सच्चाई, कांप उठा इलाका
गुरुवार दोपहर स्थानीय लोगों ने चंदवारा पुल के पास नदी में एक बोरा तैरते देखा. बदबू आने पर शक गहराया और जब बोरे को बाहर निकाला गया तो उसके अंदर महिला और तीन बच्चों के शव मिले. खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. दृश्य इतना भयावह था कि कई लोग सन्न रह गए. पुलिस ने तत्काल इलाके को घेराबंदी कर शवों को कब्जे में लिया और जांच प्रक्रिया शुरू की.
10 जनवरी से थी लापता पूरी परिवार
मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव से जुड़ा है, जहां एक ऑटो चालक की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ 10 जनवरी से लापता थी. पति के काम पर जाने के दौरान महिला बच्चों को लेकर घर से निकली थी. काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद अहियापुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
परिजनों के मुताबिक महिला जाते समय न तो जरूरी सामान लेकर गई थी और न ही किसी को कुछ बताया था. यही वजह थी कि शुरुआत से ही किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी. परिवार लगातार पुलिस से बच्चों और महिला की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहा था, लेकिन अब नदी से मिले शवों ने उन सभी उम्मीदों को तोड़ दिया.
हत्या की आशंका, हर एंगल से जांच
पुलिस को यह मामला हत्या का लग रहा है. आशंका है कि चारों की पहले हत्या की गई और फिर शवों को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया गया. एफएसएल की टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें.
सिटी एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को हर पहलू से जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर में दहशत का माहौल है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों को इतनी बेरहमी से क्यों मारा गया. यह सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल है.
Also Read: Bihar News: पटना बनेगा फायर-सेफ सिटी, 1.23 करोड़ से शहर के इन 11 इलाकों में लगेंगे फायर हाइड्रेंट
