Bihar Crime: मुखाग्नि देने वाले भाई ने ही की हत्या, पाप छुपाने के लिए रचा षड्यंत्र

Bihar Crime: बिहार के राजगीर में एक करोड़पति युवक की हत्या कर दी गई थी. उसका शव गांव के ही कुएं से बरामद हुआ था. अब पुलिस ने इस मामले में हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया कि युवक का हत्यारा उसका भाई ही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 22, 2025 8:58 AM

Bihar Crime: नालंदा के पर्यटन स्थल राजगीर में हुए करोड़पति युवक की हत्या के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने मृतक को मुखाग्नि दी, उसी ने युवक की हत्या की है. यानी मृतक का चचेरा भाई ही उसका हत्यारा निकला. हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद पूरे राजगीर में लोगों के बीच यह खबर चर्चे में है. बता दें, यह घटना 18 मार्च को हुई थी. 

कुएं से मिला था युवक का शव

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम राजगीर के करोड़पतियों में शामिल है. युवक के नाम आलीशान बिल्डिंग के साथ कई जमीन और होटल हैं. उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. 18 मार्च को कुएं से शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जामकर हंगामा किया था. घटना के बाद मौके पर एसपी भारत सोनी के साथ कई जांच एजेंसियां पहुंची थीं. मृतक की पहचान नई पोखर के रहने वाले स्व. विजय सिंह के इकलौते बेटे नीरज कुमार सिंह के रूप में की गई थी.

30 अप्रैल को होने वाली थी शादी

कुएं से मिले युवक के शव पर कई जख्म के निशान थे. युवक के चेहरे पर कई गोलियां मारी गईं थी. जानकारी के अनुसार, मृतक एमबीए की पढ़ाई पूरी कर राजगीर में महिंद्रा कंपनी का शोरूम चलाता था. साथ ही होटल का निर्माण भी करा रहा था. इसके अलावा गांव में उसके पास 10 बीघा से अधिक खेत भी था. 30 अप्रैल को युवक की शादी होने वाली थी. उसके घर परिवार वाले शादी की तैयारी में जुटे थे. 

भाई ने फोन कर बुलाया और कर दी हत्या

इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा है कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि युवक का चचेरा भाई ही है. हत्या की जो वजह सामने निकल के आई है, वह संपत्ति हड़पने की है. क्योंकि राजगीर में जमीन से लेकर होटल तक युवक के नाम थे. चचेरे भाई ने पहले फोन कर बुलाया और फिर हत्या कर दी. वहीं हत्या के आरोप से बचने के लिए आरोपी ने मृतक चचेरे भाई को मुखाग्नि भी दी. टेक्निकल एविडेंस पर इस हत्या का खुलासा हुआ है. मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हथियार भी बरामद किए गए हैं.

ALSO READ: Bihar Diwas Special: एक बार फिर जीवित हुआ ज्ञान का भंडार ‘नालंदा विश्वविद्यालय’, बिहार बनेगा शिक्षा का वैश्विक केंद्र!