मिशन 2024: मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलेंगे नीतीश कुमार, ये दो नेता भी जाएंगे सीएम के साथ..

Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर राज्यों का दौरा करने जा रहे हैं. इस दौरान ओडिशा के सीएम से नीतीश कुमार मिलेंगे और उसके बाद मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से उनकी मुलाकात हो सकती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 8, 2023 9:26 AM

Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर फिर एकबार राज्यों का दौरा कर सकते हैं. विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए बिहार के सीएम मजबूत विकल्प देने की मुहिम में लगे हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार मंगलवार यानी 9 मई को भुवनेश्वर जाने वाले हैं जहां ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनकी मुलाकात होगी. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार महाराष्ट्र का भी दौरा करेंगे. मुंबई में उनकी मुलाकात उद्धव ठाकरे और शरद पवार से हो सकती है.

11 मई को दोनों नेताओं से मुलाकात संभव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से फोन पर बातचीत की है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं से मुलाकात करने नीतीश कुमार मुंबई जाने वाले हैं. 11 मई को दोनों नेताओं से मुलाकात की संभावना है. सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी साथ जा सकते हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने जाएंगे. मंगलवार को दोनों के बीच अहम मुलाकात होगी. नीतीश कुमार एनडीए से अलग दलों को एक साथ जोड़ने की कोशिश में लगे हैं और गैरभाजपाई नेताओं को एकमंच पर साथ खड़ा करने में जुटे हैं.

Also Read: पटना में 300 जवानों के सुरक्षा घेरे में लगेगा बागेश्वर दरबार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए ऐसे बनेगा कवच..
विपक्षी नेताओं की बैठक

बता दें कि कर्नाटक चुनाव संपन्न होने के बाद विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है. 13 मई के बाद किसी भी दिन ये बैठक पटना में हो सकती है. राजद सुप्रीमो लालू यादव भी इसमें शामिल हो सकते हैं. बता दें कि विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने हाल में ही शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भेंट की थी. विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर ही ये मुलाकात की गयी थी. अब सीएम नीतीश कुमार दोनों दिग्गज नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version