Bihar Cabinet Expansion: बिहार में फिलहाल नहीं होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, सीएम नीतीश बोले- BJP से कोई प्रस्ताव नहीं आया

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM nitish kumar) की अगुवाई में एनडीए सरकार (NDA GovT) में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं. इन कयासों पर मंगलवार को खुद सीएम नीतीश ने विराम लगाया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा (BJP) की ओर से अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 8:21 PM

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं. इन कयासों पर मंगलवार को खुद सीएम नीतीश ने विराम लगाया है. उन्होंने कैबिनेट विस्तार के मामले में कहा कि भाजपा की तरफ से इसके लिए प्रस्ताव आने के बाद ही इस पर कोई अंतिम निर्णय होगा. जब भाजपा को लगेगा कि इसके लिए प्रस्ताव भेजना चाहिए, तब वह भेजेगी और इसके बाद ही कैबिनेट के विस्तार की प्रक्रिया शुरू होगी और इस पर आगे की बातचीत होगी. अब तक कोई प्रस्ताव नहीं है.

मुख्यमंत्री मंगलवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का स्थल निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़ी सभी बारीकियों को ध्यान से देखा और पूरे निर्माण कार्य का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और उचित निर्देश दिये.

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल के दौरान राज्य में कौन से काम होंगे, ये तमाम बातें तय की गयी हैं. इन बातों पर ही कैबिनेट की बैठक में निर्णय होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट राज्य का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है और इसका विस्तार होने से यहां से उड़ानों की संख्या बढ़ेगी. साथ ही लोगों को हर तरह की सुविधा भी होगी. विस्तार का काम तेजी से हो रहा है और इसके तय समय पर पूरा होने की संभावना है.

Also Read: Nitish Kumar News: सीएम नीतीश की घोषणा पर अमल, बेटियां करेंगी स्नातक पास तो मिलेंगे 50 हजार, वित्त विभाग ने बनाया प्रस्ताव

खरमास होने की वजह से 14 जनवरी के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा से कोई प्रस्ताव आने की उम्मीद भी नहीं लग रही है. नीतीश कुमार मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से वैशाली के लिए रवाना हुए जहां वह विभिन्न सरकारी कार्यों का जायजा लेंगे.

Also Read: CBSE 10th 12th Board Exams 2021: सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं से जुड़ा बड़ा अपडेट, जरूर पढ़ें 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version