Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड का पिछले पांच साल में सबसे बेहतर रिजल्ट, 81 फीसदी से अधिक हुए पास

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार 81.04 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे बेहतर है. इस साल मोहम्मद युम्मान अशरफ ने टॉप किया है, जो इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा का छात्र है.

By Ashish Jha | March 31, 2023 2:10 PM

पटना. बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट आज शुक्रवार को जारी कर दिया गया. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में बिहार भर से 1637414 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इनमें 806201 छात्र और 831213 छात्राएं शामिल हुईं थीं.

इस बार 81.04 प्रतिशत छात्र सफल

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार 81.04 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे बेहतर है. इस साल मोहम्मद युम्मान अशरफ ने टॉप किया है, जो इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा का छात्र है. उन्हें 489 अंक मिला है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर समेत कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है. इस बार की परीक्षा में कुल स्टूडेंट सफल हुए हैं. जिसमें प्रथम श्रेणी से पास हुए स्टूडेंटओं की संख्या 5 लाख 11 हजार 623 है, जबकि द्वितीय  2 लाख 99 हजार 518 है. तृतीय श्रेणी से पास स्टूडेंट हो की संख्या 19 हजार 447 है.

बिहार बोर्ड ने कीर्तिमान स्थापित किया

इस साल टॉप 5 में 21 विद्यार्थी हैं. टॉप 6 से 10 में 69 विद्यार्थी हैं. आनंद किशोर ने बताया कि 5 साल से बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट देश भर में सबसे पहले जारी की जाती रही है. देश भर में बिहार बोर्ड ने कीर्तिमान स्थापित किया है. सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसके लिए टॉपर्स का फिजिकल वैरिफिकेशन पहले ही हो चुका है.

पिछले पांच साल का रिकॉर्ड देखें

साल 2022 में 79.88% छात्र सफल

साल 2021 में 78.17% छात्र सफल

साल 2020 में 80.59% छात्र सफल

साल 2019 में 80.73% छात्र सफल

साल 2018 में 68.89% छात्र सफल

Next Article

Exit mobile version