बिहार के ईंट भट्ठे पर बड़ा हादसा, ईंट से दबकर झारखंड की 3 महिला मजदूरों की मौत, भट्ठा मालिक पर गंभीर आरोप

गुमला की तीन महिला मजदूरों की ईंट भट्ठे पर मौत हो गयी है. मृतकों में सिसई की सुगंती देवी पति मेघनाथ तुरी, घुरनी देवी पति प्रदेशिया तुरी व शीला देवी पति सुरेंद्र तुरी शामिल हैं. सभी सिसई प्रखंड के लकेया बांसटोली के रहने वाले थे. तीनों का शव अभी ईंट भट्ठा पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 7:49 PM

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला जिले के सिसई प्रखंड के लकेया बांसटोली गांव की तीन महिला मजदूरों की पटना के एक ईंट भट्ठे में मौत हो गयी. भट्ठा से ईंट निकालने के दौरान महिला मजदूरों पर ईंट गिर गयी थी. इस दौरान चिमनी ब्लास्ट हुई. इसमें तीनों महिला मजदूर दब गयीं और मौत हो गयी. मृतका शीला देवी के पुत्र सुमेश्वर तुरी ने ईंट भट्ठा मालिक पर पटना में ही शव दफनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया. उन्होंने शव झारखंड लाने के लिए मदद की गुहार लगायी है.

लकेया की थीं तीनों महिला मजदूर

गुमला की तीन महिला मजदूरों की ईंट भट्ठे पर मौत हो गयी है. मृतकों में सिसई की सुगंती देवी पति मेघनाथ तुरी, घुरनी देवी पति प्रदेशिया तुरी व शीला देवी पति सुरेंद्र तुरी शामिल हैं. सभी सिसई प्रखंड के लकेया बांसटोली के रहने वाले थे. तीनों का शव अभी ईंट भट्ठा पर है. मृतका शीला देवी के पुत्र सुमेश्वर तुरी ने बताया कि ईंट से दबकर उसकी मां व अन्य दो महिलाओं की मौत हो गयी है, परंतु शव को गुमला लाने नहीं दिया जा रहा है. भट्ठा मालिक दबाव डाल रहा है कि शव को पटना में ही दफना दो. उन्होंने प्रशासन से शव लाने की मांग की है.

Also Read: इप्टा का राष्ट्रीय सम्मेलन: बारिश की फुहारों के बीच ‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर ने दर्शकों को झुमाया

मौत से शोक की लहर

मजदूर संघ सीएफटीयूआई के झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खान ने बताया कि घटना दिन के 10 बजे की है. हादसे में सिसई की तीन महिलाओं की मौत हुई है, जबकि दूसरे क्षेत्र के और मजदूरों के मरने व घायल होने की सूचना है. ईंट भट्ठा मालिक से फोन पर बात हुई है. शव को भेजने की व्यवस्था करने की मांग की है. इधर, जैसे ही लकेया गांव के लोगों को पता चला कि तीन महिला मजदूरों की मौत हो गयी है. ग्रामीणों में शोक की लहर है. सभी लोग शव के लाने का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड: 3 साल में 5,736 सड़क हादसे, 4,291 लोगों की मौत, सांसद संजय सेठ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब

Next Article

Exit mobile version