Bihar News: भोजपुर में डिज्नीलैंड मेले का झूला टूटा, हादसे ने ली मासूम की जान
Bihar News: भोजपुर जिले के जगदीशपुर में रक्षाबंधन पर लगा डिज्नीलैंड मेला हादसे का शिकार हो गया. भीड़ के दबाव से झूला टूटने पर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस जांच में जुटी है.
Bihar News: रक्षाबंधन की शाम भोजपुर जिले के जगदीशपुर में एक दर्दनाक हादसे ने सबको सदमे में डाल दिया. संत बरहना महिला कॉलेज के पीछे लगे डिज्नीलैंड मेले में शनिवार शाम झूला टूट गया. इस हादसे में वार्ड नंबर-5 निवासी मासूम नैना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
भीड़ और ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह
चश्मदीदों के मुताबिक, रक्षाबंधन के दिन मेला अपने चरम पर था. झूले पर बैठने वालों की लंबी कतार लगी थी, लेकिन उत्साह में झूले पर क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए. अचानक तेज आवाज के साथ झूले का एक हिस्सा टूट गया और सवार लोग नीचे गिर पड़े. नीचे खड़े कई लोग भी इसकी चपेट में आ गए. कुछ ही सेकंड में रंग-बिरंगी रोशनी और हंसी-खुशी के बीच चीख-पुकार मच गई. बच्चे रोने लगे, लोग अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगे और हादसे का मंजर दिल दहला देने वाला था.
मृतका और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाली नैना कुमारी के पिता का नाम मंटू नट है, जो जगदीशपुर वार्ड नंबर-5 के रहने वाले हैं. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
जगदीशपुर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और मेले में भीड़ को नियंत्रित किया. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झूले की नियमित जांच और रखरखाव में लापरवाही बरती गई थी. पुलिस मेले के आयोजकों और झूला संचालकों से पूछताछ कर रही है.
Also Read: बिहार में जमीन विवाद खत्म करने की बड़ी पहल, अब हर सप्ताह में इस दिन अंचल कार्यालय में होगी सुनवाई
