आज भोजपुर से सीएम नीतीश कुमार देंगे 209 करोड़ की सौगात, कार्यक्रम को विस्तार से जानें

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 209.59 करोड़ रुपए की 140 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

By Rani Thakur | September 6, 2025 8:57 AM

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 209.59 करोड़ रुपए की 140 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसमें 133.98 करोड़ रुपए की 76 योजनाओं का शिलान्यास और 75.61 करोड़ रुपए की 64 योजनाओं का उद्घाटन होगा.

बिहियां चौरस्ता से कार्यक्रम की शुरुआत

मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत बिहियां चौरस्ता से होगी. यहां मुख्यमंत्री 11 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह जगदीशपुर नगर के नया टोला स्थित बस पड़ाव मैदान जाएंगे. यहां वह योजना एवं विकास, पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, पशु एवं मत्स्य संसाधन, लघु जल संसाधन, खनन एवं भू-तत्व सहित करीब एक दर्जन विभागों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

लाभुकों से करेंगे सीधा संवाद

साथ ही वह विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और लाभुकों से सीधा संवाद भी करेंगे. इस दौरान जीविका दीदी, सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी, मुफ्त बिजली बिल योजना के उपभोक्ता, आवास योजना के लाभार्थी, आशा कार्यकर्ता, किसान सलाहकार और पीडीएस दुकानदार भी शामिल रहेंगे. लाभुकों को सांकेतिक तौर पर चेक भी दिया जाएगा.  

प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी

इसके बाद मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव नगर का सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय का खेल मैदान होगा. जहां वह आम जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बस पड़ाव मैदान में समतलीकरण, पंडाल निर्माण और बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है. खेल मैदान में भी चारों ओर बैरिकेडिंग, हेलीपैड निर्माण और सड़क मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. बिहियां चौरस्ता के पास दो और जगदीशपुर खेल मैदान में एक हेलीपैड बनाया गया है, जहां से सीएम का आवागमन होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

  • 11:55 बिहियां चौरस्ता के निकट स्थित हैलीपैड पर आगमन. फिर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना.
  • 12:01 बजे बिहियां चौरस्ता स्थित कार्यक्रम स्थल पर आगमन. प्रगति यात्रा की योजनाओं का शिलान्यास और निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल.
  • 12:10 बजे कार्यक्रम स्थल से नयाका टोला जगदीशपुर के लिए रवाना.
  • 12:20 बजे नायका टोला जगदीशपुर आगमन एवं बस पड़ाव मैदान नयका टोला में जीविका दीदियों, पेंशनधारी लाभुकों एवं अन्य लाभुकों से संवाद कार्यक्रम.
  • 12:35 बजे स्वारथ साहू उच्च विद्यालय के लिए आगमन और फिर स्वारथ साहू उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल.
  • 1:20 स्वारथ साहू उच्च विद्यालय, जगदीशपुर स्थित हेलीपैड से पटना हवाई अड्डा के लिए रवाना.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 52 करोड़ की लागत से बना शानदार रेलवे ब्रिज, जानिए कब होगा उद्घाटन