Bihar Crime: भोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, फायरिंग में एक की मौत

Bihar Crime: भोजपुर जिले में खेत में फसल रोपने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका आरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By Rani Thakur | July 25, 2025 10:11 AM

Bihar Crime: भोजपुर जिले में खेत में फसल रोपने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका आरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार आयर थाना क्षेत्र के भेडड़ी गांव में दो पक्षों के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा था. एक पक्ष के लोग खेत में धान की रोपनी कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए. इसी दौरान गोलीबारी शुरू कर दी गई. इस घटना में भगवान सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक भेडड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

घायल का इलाज जारी

वहीं, गोलीबारी की घटना में इसी गांव के निवासी ददन सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में भोजपुर के एसपी राज ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी बीच एक पक्ष के लोग आज खेत में धान की रोपनी कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह जख्मी हो गया है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.  

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए आज से अजीमाबाद एक्सप्रेस का हुआ रूट विस्तार, जानिए पूरी डिटेल्स