आरा में रणवीर सेना के पूर्व कमांडर की गोली मारकर हत्या

आरा : बिहार के भाेजपुर में पूर्व की रंजिश को लेकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के भैरोंडीह गांव में रणवीर सेना के पूर्व कमांडर विनोद पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद हत्यारे हथियार लहराते हुए फरार हो गये. हत्या के वक्त वह अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था. विनोद पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 3:34 PM

आरा : बिहार के भाेजपुर में पूर्व की रंजिश को लेकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के भैरोंडीह गांव में रणवीर सेना के पूर्व कमांडर विनोद पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद हत्यारे हथियार लहराते हुए फरार हो गये. हत्या के वक्त वह अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था. विनोद पांडेय कोपांच गोली मारी गयी है. इस घटना के बाद मृतक के पुत्र प्रफुल्ल कुमार के बयान पर बजरंगी पांडेय समेतछह के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार भैरोडीह गांव में पूर्व की रंजिश को लेकर भिमल पांडेय के पुत्र विनोद पांडेय की नामजद लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक विनोद पांडेय पर दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज थे. कई मामलों में वह बरी भी हो गया था. रेपुरा गांव निवासी माले नेता बुद्धराम की हत्या में भी वह नामजद था. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी और कुछ ही दिन पहले वह जमानत पर रिहा हुआ था. जिसके साथ चरपोखरी थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. इसके साथ रणवीर सेना का पूर्व में कमांडर रह चुका है. नगरी, बाथे और बथानी नरसंहार में भी इसके नाम आये थे.

मृतक के पुत्र प्रफुल्ल कुमार के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जबकि घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए गांव में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.