लूटा गया गिट्टी लदा ट्रक चांदी से बरामद

कोइलवर : बुधवार की देर रात अरवल जिले के कुर्था से लूटा गया गिट्टी लदे ट्रक को चांदी पुलिस ने रूपचकिया से बरामद किया है. चांदी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात अरवल के कुर्था थाना क्षेत्र चालक को बंधक बना गिट्टी लोड ट्रक को लूट लिया गया था और चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 7:39 AM

कोइलवर : बुधवार की देर रात अरवल जिले के कुर्था से लूटा गया गिट्टी लदे ट्रक को चांदी पुलिस ने रूपचकिया से बरामद किया है. चांदी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात अरवल के कुर्था थाना क्षेत्र चालक को बंधक बना गिट्टी लोड ट्रक को लूट लिया गया था और चालक को बंधक बना सड़क किनारे हाथ-पैर बंधे अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया था, जिस पर कुर्था पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस से ट्रक लुटे जाने की बात बतायी. चालक सुलेमान अंसारी ने पुलिस को बताया कि कुर्था-किंजर पथ पर अपराधियों ने ट्रक को रूकवा कर ट्रक में घुस गये और उन्हें बंधक बना बीच रास्ते में फेंक दिया.

ट्रक का निबंधन संख्या बीआर01 जी एफ 7516 है. जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. यह सूचना भोजपुर जिले को भी मिली, जिसके बाद चांदी पुलिस ने युक्त ट्रक को थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव के समीप नासरीगंज-सकडडी स्टेट हाइवे से लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया. हालांकि की ट्रक लूट में संलिप्त अपराधी भागने में सफल रहे.