जैविक और श्रीविधि से खेती किसानों के लिए लाभदायक
चरपोखरी : प्रखंड की ठकुरी पंचायत के मदरहां गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन ठकुरी पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार ने किया.... चौपाल में मदरहां सहित आसपास के गांवों से आये कई किसानों ने भाग लिया. किसानों को जानकारी देते […]
चरपोखरी : प्रखंड की ठकुरी पंचायत के मदरहां गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन ठकुरी पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार ने किया.
चौपाल में मदरहां सहित आसपास के गांवों से आये कई किसानों ने भाग लिया. किसानों को जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक जयभगवान सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन के लिए सभी तरह के बीज बीएओ द्वारा शत- प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करा दिये गये हैं. किसानों के खाते में अनुदान की राशि सीधे भेजी जायेगी. हम सभी को जैविक खेती की ओर भी कदम बढ़ाना है.पर्यावरण के प्रदूषण में रासायनिक खेती का बहुत बड़ा हाथ है.
जैविक खेती के साथ-साथ हम खेती में नयी तकनीक जैसे जीरो टिलज, ड्रिप सिंचाई तकनीक, श्री विधि आदि का उपयोग कर ज्यादा पैदावार हासिल कर सकते हैं. सरकार के द्वारा चलायी जा रही कई योजनाएं जैसे तनावरोधी बिजग्राम, अनुदानित दर पर बीज की उपलब्धता, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, मछली पालन, डेयरी, बागवानी आदि का लाभ किसान लेकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं.
खेतों में फसल के अवशेष न जलाने का भी अनुरोध किसानों से किया गया. वहीं, एसएमएस राजीव रंजन सिंह ने सरकार के द्वारा इच्छुक किसानों के लिए भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया व किसानों को विभाग के साथ सहभागी बन कर नयी कृषि योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. मौके पर सुरेंद्र सिंह, मुन्ना राम, सत्यनारायण सिंह, धुव्र कुमार, शिवजी सिंह सहित सैकड़ों किसान शामिल थे.
