मेंटेनेंस को लेकर आज बाधित रहेगी बिजली

आरा : निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करने के लिए मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. इसे लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर 19 नवंबर मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक विश्रामनगर, रघुटोला, धनुपरा, बाइपास, अमीर टोला, शहीद भवन मांटेसरी स्कूल के पास, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 7:11 AM

आरा : निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करने के लिए मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. इसे लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर 19 नवंबर मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक विश्रामनगर, रघुटोला, धनुपरा, बाइपास, अमीर टोला, शहीद भवन मांटेसरी स्कूल के पास, बंगला कॉलोनी, को-आपरेटिव कॉलोनी, शिवालय गली, गोढ़ना रोड़, आनंद नगर, कुशवाहा नगर एवं धरहरा पुल के आसपास के क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

वहीं, सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र, सरैंया से निकलनेवाले सभी 11 केवी फीडर धोबहा नया, धोबहा पुराना, सरैंया, सिन्हा, एवं मौजमपुर फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.