डांडिया में महिलाओं ने की जमकर मस्ती

आरा : जेल रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में पंचायती मंदिर के अंतर्गत श्रीचंद्रप्रभु उपसमिति के तत्वावधान में दस दिवसीय श्रीज्वालामालिनी देवी दिव्य आराधना महोत्सव को लेकर जिनेंद्र देव की भक्तिपूर्वक पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा की गयी.... अभिषेक के बाद ज्वालामालिनी देवी की दिव्य आराधना अनुष्ठानाचार्य कपिल भैया सार्थक के दिशा निर्देशन में शशि-शैलेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 8:59 AM

आरा : जेल रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में पंचायती मंदिर के अंतर्गत श्रीचंद्रप्रभु उपसमिति के तत्वावधान में दस दिवसीय श्रीज्वालामालिनी देवी दिव्य आराधना महोत्सव को लेकर जिनेंद्र देव की भक्तिपूर्वक पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा की गयी.

अभिषेक के बाद ज्वालामालिनी देवी की दिव्य आराधना अनुष्ठानाचार्य कपिल भैया सार्थक के दिशा निर्देशन में शशि-शैलेंद्र कुमार जैन ने पूरे परिवार के साथ किया. माता के आराधना में भोपाल से पधारे संगीतकार अंकित जैन एंड पार्टी के मधुर संगीत एवं भजनों से श्रद्धालु झूम उठे और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. संयोजक डॉ शशांक जैन ने बताया कि मां ज्वालामालिनी देवी की प्रतिमा नदी द्वारा प्राप्त अतिशयकारी प्रतिमा है.
नवरात्रि में विशेष पूजा-अर्चना करने से इच्छित फल की प्राप्ति होती है. कार्यक्रम के अंत में भक्तों के लिए पुण्यार्जन परिवार द्वारा माता का प्रसाद एवं साधर्मी वात्सल्य की व्यवस्था की गयी. महोत्सव को सफल बनाने में समिति के धीरेंद्र चंद्र जैन, डॉ राकेंद्रचंद्र जैन, अजय जैन, मनीष कुमार जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन की भूमिका अधिक रही.