महिला की हत्या कर नदी में फेंका

सरैंया : दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को गंगा नदी में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद विवाहिता के पिता के बयान पर पति, सास, ससुर, भसुर सहित गोतनी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 6:59 AM

सरैंया : दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को गंगा नदी में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद विवाहिता के पिता के बयान पर पति, सास, ससुर, भसुर सहित गोतनी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गयी है. घटना सिन्हा ओपी क्षेत्र के पोरहा गांव की है. बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी नागेंद्र साह अपनी पुत्री काजल की शादी सिन्हा ओपी के पोरहा गांव निवासी राम ईश्वर साह उर्फ बलिस्टर साह के पुत्र कन्हैया साह के साथ 14 फरवरी को इसी वर्ष की थी. शादी के समय अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप गहना, कपड़ा, बरतन आदि दिया था, लेकिन शादी होने के बाद विदाई के समय से बाइक की मांग वर पक्ष के परिवारों द्वारा की जा रही थी, जिससे विदाई के समय ही बाधा उत्पन्न
हो गयी थी.
शादी में जुटे रिश्तेदारों के समझाने के बाद वर पक्ष के लोगों ने काजल को विदा कर अपने साथ ले गये. अचानक लड़की के ससुरालवाले 18 सितंबर को फोन कर हमें बुलाया और कहा कि आपकी लड़की पांच दिनों से हमारे घर से भाग गयी है.
पिता ने अपनी लड़की को सभी रिश्तेदारों एवं आदि जगहों पर काफी खोजबीन करने के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर पिता ने लड़की के पति, ससुर, सांस बिंदा देवी, भसूर कृष्णा साह, उमाशंकर साह, ओमप्रकाश साह, गोतनी रीता देवी, गीता देवी रीतू देवी सहित नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि काजल की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंकने की बात कही है. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.