वाटर एंबुलेंस से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में सेवा

सरैंया : बड़हरा में गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण पूरे प्रखंड के दर्जनों से ज्यादा गांवों के लोग इस आपदा की चपेट में आ गये हैं, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर लोगों को स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर वाटर एंबुलेंस सहित पूरे प्रखंड में दो जगहों पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 20, 2019 6:42 AM

सरैंया : बड़हरा में गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण पूरे प्रखंड के दर्जनों से ज्यादा गांवों के लोग इस आपदा की चपेट में आ गये हैं, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर लोगों को स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर वाटर एंबुलेंस सहित पूरे प्रखंड में दो जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है.

डीसीएलआर एवं बीडीओ के नेतृत्व में टापू कहे जानेवाले गंगा उसपार बसे खवासपुर में एक मेडिकल टीम ने पहुंचकर वहां के लोगों की मेडिकल जांच कर नि:शुल्क दवा दी. टीम में डॉक्टर सुमेश कुमार त्यागी, डॉक्टर विनोद कुमार ने लोगों की जांच कर दवा देते हुए बीमारियों के बचाव के लिए सही एवं सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version