सड़क दुर्घटना में एक की मौत , तीन घायल
कोइलवर : चांदी थाना क्षेत्र के चांदी- जमीरा पथ पर नरही ईंट भट्ठा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार चांदी थाना क्षेत्र के नरही निवासी स्व तारकेश्वर सिंह के 56 वर्षीय पुत्र शशिभूषण सिंह तड़के सुबह चार बजे हर रोज की तरह […]
कोइलवर : चांदी थाना क्षेत्र के चांदी- जमीरा पथ पर नरही ईंट भट्ठा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार चांदी थाना क्षेत्र के नरही निवासी स्व तारकेश्वर सिंह के 56 वर्षीय पुत्र शशिभूषण सिंह तड़के सुबह चार बजे हर रोज की तरह घर से खेत घूमने निकले थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी.
इतनी सुबह आसपास किसी के न होने की वजह से कोई सहायता न मिल सकी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी. जब तक लोगों को सूचना मिली और वे पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे बहुत ही मिलनसार और सामाजिक प्रवृत्ति के इंसान थे.
ट्रैक्टर ने मारी साइकिल सवार में ठोकर, बुरी तरह जख्मी : एक दूसरी घटना में सकड्डी- पचैना पथ पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. आनन- फानन में जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोइलवर लाया गया.
इसके बाद प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा भेज दिया गया. जख्मी की पहचान पचैना बाजार निवासी 62 वर्षीय अमरनाथ महतो के रूप में की गयी है. घटना पचैना -सकड्डी रोड पर बालक ब्रह्म बाबा के पास हुई.
जब अमरनाथ अपने काम के लिए अपनी साइकिल से जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी साइकिल में ठोकर मार दी. बुरी तरह जख्मी अमरनाथ के सिर में भारी चोट आयी है और उनको बेहोशी की हालत में ही अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल, आरा से इन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.
