Bhagalpur news शिक्षक संघ गोपगुट के द्वितीय सम्मेलन में अंचल इकाई का गठन

शिक्षक संघ गोपगुट के द्वितीय सम्मेलन में अंचल इकाई का गठन

By JITENDRA TOMAR | September 19, 2025 12:27 AM

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, भागलपुर अंचल इकाई सुलतानगंज का द्वितीय सम्मेलन असरगंज सरस्वती उमावि असरगंज बेलारी, सुलतानगंज में हुआ. अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर जिला सचिव श्याम नंदन सिंह, जिला संयुक्त सचिव सोमेश्वर प्रसाद यादव, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुसुम, सेवानिवृत्त शिक्षक उचित कुमार व प्रो शंभु कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन जिला संयुक्त सचिव सोमेश्वर प्रसाद यादव ने किया. जिला सचिव ने संगठन की महत्ता पर बल दिया और शिक्षकों के हक एवं अधिकारों के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया. सम्मेलन में सुलतानगंज अंचल इकाई का गठन किया गया. निर्वाचित प्रतिनिधियों में अंचल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, मधुसूदन कुमार सिंह, संतोष कुमार रजक, धर्मेंद्र कुमार, रवीश कुमार, डॉ निलेश कुमार, रमाशंकर कुमार, शेखर कुमार, निशांत कुमार, पवन कुमार मंडल, मुकेश कुमार, प्रीति कुमारी व बीबी फाकरा मंसूरी, अखिलेश कुमार, जावेद आलम शाहीन, आलोक कुमार, निरंजन कुमार निराला, संजय कुसुम, रेणु कुमारी, मृत्युंजय कुमार, मो दाऊद, अमित कुमार, चंदन कुमार, गौरव तिवारी, निशांत कुमार, इंद्रजीत कुमार, सैयद अबु कासिम, शशि कुमार व विनोद कुमार शामिल है. अंचल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव व अंचल सचिव मधुसूदन सिंह ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों ने अपनी मांगों को जोरदार ढंग से उठाया. प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना लागू करना, सभी श्रेणी के शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा देना, माह के पहले सप्ताह में नियमित वेतन भुगतान, बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान, शिक्षकों के आउट-इन और जन्म तिथि संबंधी समस्याओं का समाधान, ग्रीवांस निवारण तंत्र को मजबूत करना और दुर्गा पूजा से पहले वेतन का भुगतान शामिल था. विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण और सभी प्रधान शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग की गयी. कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे. संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया और संघर्ष को जारी रखने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है