bhagalpur news. टीएमबीयू में विकसित भारत युवा संसद का आयोजन 19 से संभावित

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र में विकसित युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

By ATUL KUMAR | March 12, 2025 12:18 AM

भागलपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र में विकसित युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. डॉ राहुल कुमार ने बताया कि विकसित भारत युवा संवाद भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है. इसका उद्देश्य देशभर के युवाओं को राष्ट्र निर्माण व नीति निर्माण में सक्रिय भागीदारी देने का अवसर प्रदान करना है. टीएमबीयू में 19 व 20 मार्च को विकसित भारत युवा संसद का आयोजन संभावित है. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है. इसकी जिम्मेदारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार को दिया गया है. आयोजन समिति में नेहरू युवा केंद्र बांका के चित्तरंजन मंडल, कटिहार से जनक मीणा व भागलपुर से डॉ श्वेता पाठक है. विकसित युवा भारत संसद के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक इकाई से एक व विवि स्तर पर पांच ब्रांड एंबेसडरबनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें भाग ले सकें. ब्रांड एंबेसडर के रूप में चिह्नित सेवकों ने विभिन्न महाविद्यालय में जाकर सेल्फी प्वाइंट, पंपलेट वितरण, बैनर, होर्डिंग व अन्य माध्यमों से युवाओं को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया. डॉ राहुल ने बताया कि 18 से 25 वर्ष के युवा कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है