bhagalpur news. सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के शिवनगर तेलिहार गांव निवासी प्रमोद शर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार (20) की मौत इलाज के क्रम में शनिवार को जेएलएनएमसीएच मायागंज में हो गयी.

By ATUL KUMAR | August 3, 2025 1:31 AM

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के शिवनगर तेलिहार गांव निवासी प्रमोद शर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार (20) की मौत इलाज के क्रम में शनिवार को जेएलएनएमसीएच मायागंज में हो गयी. मायागंज अस्पताल स्थित बरारी थाने की पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस के समक्ष प्रिंस के भाई राजीव कुमार ने बयान दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को प्रिंस सब्जी लाने जा रहा था, तभी अज्ञात बाइक की टक्कर से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है