bhagalpur news. युवक ने गमछे से फंदा लगा कर की खुदकुशी
शुक्रवार को कजरैली थाना क्षेत्र के बड़ी गोड्डी में एक युवक दिनेश सिंह के छोटे पुत्र ज्ञान कुमार(28) ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया.
शुक्रवार को कजरैली थाना क्षेत्र के बड़ी गोड्डी में एक युवक दिनेश सिंह के छोटे पुत्र ज्ञान कुमार(28) ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया. उसने गमछा का फंदा बनाकर घर के बरामदे के कोने में खुदकुशी कर ली. सुबह जब पिता जगे तो बेटे को फंदे से लटकता पाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल टीम से घटनास्थल की जांच करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे. पर पुलिस के समझाने के बाद वे तैयार हो गये. बताया जाता है कि ज्ञान की मां की मौत तीन वर्ष पहले हुई थी. वह तबसे बहुत उदास रहता था. घटना का मुख्य कारण यही बताया जाता है. मृतक के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी के तीन साल पहले मौत हो चुकी है. दो बेटा है. बड़ा बेटा अपनी पत्नी बच्चे के साथ नाथनगर में रह कर लैपटाॅप दुकान में काम करता है. ज्ञान गुरुवार को मंदार घूमने गया था. रात के नौ बजे घर आया. सोने के लिए चला गया. सुबह में रसोई घर के बरामदे में फंदे से लटका वह मिला. कजरैली थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुसाइड नोट भी मिला है. मृतक का मोबाइल भी जब्त किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. सुसाइड नोट में लिखा- मैंने जो किया अपनी मर्जी से किया, इसके लिए मैं स्वयं जिम्मेदार हूं पुलिस को जांच के दौरान घटना वाली जगह से एक सुसाइड नोट मिला है. मृतक ने नोट में लिखा है कि मैंने जो भी किया अपनी मर्जी से किया है. इसके लिए मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं था. इन सब का जिम्मेवार मैं स्वयं हूं. मैंने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड भी किया है. मेरी उससे बस एक ही विनती है, तुम्हें तुम्हारे तीनों बच्चों की कसम, पापा को खुश रखना और हमेशा स्वस्थ रहना. बाकी खुश रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
