Bhagalpur news लालू का जंगल राज्य आपने देखा होगा, अब सुशासन की सरकार देख रहे हैं

एनडीए प्रत्याशी कहलगांव विस 155 के जदयू शुभानंद मुकेश व पीरपैंती 154 के भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने सभा को संबोधित किया.

By JITENDRA TOMAR | October 18, 2025 11:29 PM

कहलगांव शारदा पाठशाला मैदान पर एनडीए प्रत्याशी कहलगांव विस 155 के जदयू शुभानंद मुकेश व पीरपैंती 154 के भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने बिहार में तथाकथित महागठबंधन का बिहार में कहीं प्रभाव दिखाई नहीं पड़ रहा है. महागठबंधन उम्मीदवार को इतना भारी पराजय दीजिए कि जमानत जब्त हो जाए. दोबारा जंगलराज न आए इसके लिए इसके सफाए की जरूरत है. राहुल गांधी व तेजस्वी यादव सत्ता के लिए तड़प रहे हैं. 2025 के लोकसभा चुनाव में 60 प्रतिशत मत मिला था. 40 प्रतिशत मत सबको मिला था उसमें भी हमारी हिस्सेदारी थी. उस आंकड़े से 176 विधानसभा सीटों पर हम एक नंबर पर थे. हम विकसित भारत बनाएंगे, तो यह सिर्फ एनडीए के लिए नहीं होगा, संपूर्ण 140 करोड़ भारतवासियों के लिए बनायेंगे. विकास के नाम पर खजाने से पैसा निकलता था, तो नेता व गुंडों के खाते में जाता था. उनके ही नेता कहते थे. सौ रुपये दिल्ली से आते-आते लाभुकों के खाते में 15 पैसा ही पहुंचता था. आज विकास की गंगा बह रही है. भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं. जब तक इस देश की आधी आबादी सशक्त नहीं होगी तब तक विकसित भारत नहीं बनेगा. प्रत्येक घर में एक महिला को 10-10 हजार रुपये देने, वृद्धा पेंशन की राशि 1100 रुपये करने, 125 यूनिट बिजली फ्री करने, बिहार को विकसित राज्य बनाने का कार्य हुआ है. 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये हैं. जिस गरीब का घर पक्का का नहीं है. तीर व कमल का बटम दबाये . पक्का का घर बन जायेगा. केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि विस चुनाव में नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करें. प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करें. विकसित बिहार विकसित भारत बनाने के लिए एनडीए उम्मीदवार को जितायें. सभा में कहलगांव विस से जदयू उम्मीदवार शुभानंद मुकेश व पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मुरारी पासवान को जिताने का आह्वान किये. सांसद शंभू शरण पटेल ,अनंत ओझा, पवन मिश्रा, कर्मवीर सिंह, शैलेंद्र तोमर ने संबोधित किया. अध्यक्षता संतोष कुमार ने की. संचालन भाजपा नेता डॉ रोशन सिंह ने किया. मौके पर विपिन बिहारी सिंह, अशोक रजक, संजीव कुमार, बीनू बिहारी सिंह, विनय सिंह, शाहबाज आलम मुन्ना, विजय मंडल व सभी दलों के अध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है