bhagalpur news. सदर अस्पताल सहित जिले भर में मनाया गया विश्व गर्भनिरोधक दिवस

विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर शुक्रवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआइ इंडिया ने सदर अस्पताल सहित जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 26, 2025 10:49 PM

विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर शुक्रवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआइ इंडिया ने सदर अस्पताल सहित जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत ममता दीदी, लेबर रूम नर्स और क्षेत्र में काम करने वाली आशा को परिवार नियोजन सेवाओं को लेकर प्रशिक्षित किया गया. प्रोग्राम मैनेजर रितु तिवारी ने आशाओं से क्षेत्र में बेहतर गर्भनिरोधक सेवाएं प्रदान करने, योग्य दंपतियों पर फोकस करने और नयी दंपतियों को जागरूक करने की अपील की. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक नवदंपतियों तक परिवार नियोजन सेवाएं पहुंचाने का प्रयास किया जाता है. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक जिले में उक्त अभियान चलाया जा रहा है. पंचायत स्तर पर भी कार्यरत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लेकर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में महिलाओं के लिए सभी प्रकार जांच की सुविधा के साथ बेहतर इलाज की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है