Bhagalpur news बोड़ा पाठकडीह पैक्स गोदाम में कार्यशाला

पैक्सों में सुदृढ़ता लाने के उद्देश्य से सन्हौला प्रखंड क्षेत्र स्थित बोडा पाठकडीह पैक्स गोदाम में कार्यशाला हुई.

By JITENDRA TOMAR | November 20, 2025 11:23 PM

नाबार्ड की ओर से पैक्सों में सुदृढ़ता लाने के उद्देश्य से सन्हौला प्रखंड क्षेत्र स्थित बोडा पाठकडीह पैक्स गोदाम में कार्यशाला हुई. कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड अर्चना प्रिया, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार सहित पैक्स के प्रबंधक कार्यकारणी सदस्यों ने भाग लिया. अध्यक्षता बोडा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने की. डीडीएम नाबार्ड ने समिति के व्यवसाय विधिकरण तथा समिति की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, सहकारी बैंक से माइक्रो एटीएम, समूह ऋण, पशुपालन ऋण, समिति के अंदर उत्पादित अनाज, सब्जी को प्रोसेसिंग पर कार्य करने की विस्तृत जानकारी दी. जन औषधि, माइक्रो एटीएम, गैस की बातों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि समिति के व्यवसाय विकास करने के लिए उपभोक्ता सामग्री दुकान. आटा चक्की, उर्वरक अनुज्ञप्ति, समिति से जन वितरण की दुकान, धान खरीद वर्ष 25-26 सहित कई योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बोडा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष ने पैक्स संचालन में हो रही समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के समक्ष मजबूती से रखा और निदान करने की बात कही. बैठक में कार्यकारिणी सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह, अमरजीत शर्मा, बीना देवी, विनीता देवी, रेखा देवी, सुनैना कुमारी, वकील सिंह, मनोज सिंह, गुड्डा ठाकुर सहित क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद थे.

पांच दिन से वृद्ध लापता, अनहोनी की आशंका

नवगछिया मनियामोर से पांच दिन से वृद्ध लापता है. अनहोनी की आशंका से परिवार सहमा है. मनियामोर के राम साह की पत्नी वामवती देवी ने पति के लापता होने का सनहा नवगछिया थाना में दर्ज करवायी है. बताया कि मेरे पति रिक्शा चलाते हैं. 15 नवंबर की सुबह 10 बजे रिक्शा घर पर ही रख कर घर से निकले, जो लौट कर वापस नहीं लौटे. अपने स्तर से काफी खोजबीन की. सगे संबंधियों से पता किया. किंतु कुछ भी पता नहीं चला. मेरे पति सफेद कुर्ता, धोती पहने थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है