Bhagalpur News: गांव से कुंभ स्नान करने गयी महिलाएं, दो बच्चे घर से लापता

एनटीपीसी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव से दो बच्चे लापता हैं. बताया जाता है कि गांव की महिलाएं कुंभ स्नान के लिए 26 फरवरी की सुबह कहलगांव रेलवे स्टेशन से ब्रह्मपुत्र मेल में प्रयागराज के लिए रवाना हुई थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:22 PM

प्रतिनिधि, कहलगांव:

एनटीपीसी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव से दो बच्चे लापता हैं. बताया जाता है कि गांव की महिलाएं कुंभ स्नान के लिए 26 फरवरी की सुबह कहलगांव रेलवे स्टेशन से ब्रह्मपुत्र मेल में प्रयागराज के लिए रवाना हुई थीं. उसी दिन दोपहर से दोनों बच्चे घर से लापता हैं. परिजनों को आशंका है कि बच्चे भी कुंभ स्नान के लिए घर से भाग गये हैं. लापता बच्चे आलमपुर निवासी सूरज दास का 13 वर्षीय पुत्र अमर कुमार है. जो सातवीं कक्षा का छात्र है तथा प्रमोद दास का 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पांचवीं कक्षा में पढ़ता है. परिजनों के अनुसार अमर ने महेशामुंडा स्थित एक बैंक से आधार कार्ड के जरिए स्कूल की छात्रवृत्ति राशि एक हजार रुपये भी निकाले थे. घर से कुछ पैसे लेकर अमित के साथ कहीं निकल गया है. दोनों का घर एक-दूसरे से सटा हुआ है. इस आशय की जानकारी कुंभ स्नान के लिए गयी अमर की मां बबली देवी ने एनटीपीसी थाने में शनिवार को दी है. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और लापता बच्चों की तलाश के लिए प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है