Bhagalpur news नप के विकास को लेकर डीएम से मिले सभापति
सुलतानगंज नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की.
सुलतानगंज नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की. सभापति ने जिलाधिकारी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और नगर क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की. बैठक में जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार सहित नप से जुड़ी समस्याओं, आवश्यकताओं और प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी. सभापति ने नमामि गंगे घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बहुमंजिला इमारत के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने का आग्रह किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि जिस पर जिलाधिकारी की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला. आगामी श्रावणी मेला को लेकर बेहतर और सुव्यवस्थित व्यवस्था पर चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने इस बार श्रावणी मेला की तैयारी समय से पूर्व शुरू करने की बात कही. सभापति ने बताया कि लोकल फॉर वोकल के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में भी जिलाधिकारी ने पहल करने का भरोसा दिया है. मुख्य पार्षद ने कहा कि अजगैबीनगरी को एक बार फिर बड़ी सौगात मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या को देखते हुए गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बांस-बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद की ओर से कांवरियों की सुविधा के लिए गंगा घाट पर अलाव और टेंट की व्यवस्था की जायेगी. गंगा में सुरक्षित स्नान को लेकर बांस-बैरिकेडिंग मौनी अमावस्या से माघ पूर्णिमा तक प्रभावी रहेगी. सभापति ने निवर्तमान एसएसपी हृदयकांत के स्थानांतरण के बाद उनसे मुलाकात कर बाबा अजगैबीनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. उन्होंने कहा कि एसएसपी के कार्यकाल में बेहतर पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था को लेकर जिले के लोग उन्हें लंबे समय तक याद रखेंगे.
शराब का धंधेबाज व दो नशेड़ी सहित चार धराये
शाहकुंड सजौर थाना पुलिस ने 17 लीटर देसी शराब के साथ सजौर के शराब धंधेबाज पुतुल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने दरियापुर के मारपीट कांड के न्यायालय के वारंटी पूरन सिंह और तिनबरवा मोड़ के पास से दो नशेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष रामदयाल कुमार ने दी.महिला को डायन बता मारपीट, सात लोगों पर केस दर्ज
शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र छोटी चांदपुर गांव की महिला प्रियंका देवी के साथ पड़ोसियों ने डायन के आरोप में मारपीट की. मारपीट से महिला गंभीर रूप से जख्मी है. जख्मी महिला ने गांव के वीर अभिमन्यु सहित सात लोगों पर सजौर थाने में केस दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
