bhagalpur news. क्वार्टर फाइनल में हवाई अड्डा तिलकामांझी की टीम विजयी

बाबू स्वर्गीय सूर्य नारायण सिंह क्रीडा स्थल फरका में 43वां फरका फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता में शंकरपुर और हवाई अड्डा टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया

By ATUL KUMAR | January 12, 2026 1:01 AM

बाबू स्वर्गीय सूर्य नारायण सिंह क्रीडा स्थल फरका में 43वां फरका फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता में शंकरपुर और हवाई अड्डा टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें खेल के समाप्ति तक दोनों टीमों के किसी भी खिलाड़ी ने एक भी गोल नहीं किया. इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया और हवाई अड्डा की टीम 5-4 से विजयी घोषित की गई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हवाई अड्डा टीम के गोलकीपर शुभम कुमार को मिला. खेल में निर्णायक की भूमिका में बबलू, जीतू एवं कुंजय और कमेंटेटर के रूप में सोनू रुस्तम, विजय भास्कर एवं गोरेलाल थे. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सबौर उत्तरी के जयप्रकाश मंडल, ग्राम पंचायत फरका के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, पूर्व मुखिया शंकरपुर राजेश कुमार, भावेश कुमार शर्मा, शनिज कुमार उर्फ गोल्डन मंडल, राज्य स्तरीय रेफरी मनोज मंडल आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता का अगला क्वार्टर फाइनल मैच दिनांक 13 जनवरी को किशनपुर और एफसी भागलपुर के बीच खेला जाएगा. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सरस्वती पूजा के अवसर पर 24 जनवरी को खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है