bhagalpur news. सुधा मिल्क पार्लर अब उपभोक्ता घनत्व वाले क्षेत्रों में ही खुलेंगे, स्थल चयन की शर्तों में हुआ बदलाव
सुधा होल डे मिल्क पार्लर.
ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुरसुधा होल-डे मिल्क पार्लर खोलने की योजना में स्थल चयन की रणनीति बदली गयी है. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि मिल्क पार्लर वहीं स्थापित किए जाएंगे, जहां उपभोक्ताओं की आवाजाही और मांग अधिक हो. मालूम हो कि राज्य सरकार की सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत जिला प्रशासन ने पहले 16 प्रखंडों में प्रखंड कार्यालय परिसरों के भीतर जगह स्थल उपलब्ध कराए थे. यह माना गया था कि सरकारी परिसर में जगह उपलब्ध होने से प्रक्रिया आसान होगी.
क्यों बदली गई शर्त
बिहार स्टेट मिल्क को – ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की समीक्षा में यह सामने आया कि अधिकांश प्रखंड कार्यालय परिसर बाजार और उपभोक्ता घनत्व वाले क्षेत्रों से दूर हैं. ऐसे में पार्लर खुलने के बाद भी दुग्ध उत्पादों की बिक्री सीमित रह सकती थी. इसी कारण फेडरेशन ने इन स्थलों पर आपत्ति जताई और स्थल चयन की शर्तों में बदलाव किया. अब यह तय किया गया है कि जिन दस प्रखंडों में पहले दिए गए स्थल उपयुक्त नहीं पाए गए, वहां सुधा होल-डे मिल्क पार्लर बाजार, चौक या अधिक आवागमन वाले उपभोक्ता घनत्व क्षेत्रों में ही खोले जाएंगे. इनमें गोपालपुर, रंगरा चौक, बिहपुर, खरीक, नारायणपुर, जगदीशपुर, पीरपैंती, कहलगांव, इस्माइलपुर और नवगछिया शामिल हैं.
आगे की प्रक्रिया
कॉम्फेड ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन प्रखंडों में नए सिरे से उपभोक्ता घनत्व वाले उपयुक्त स्थलों की पहचान कर प्रस्ताव भेजा जाए. अंतिम स्वीकृति के बाद ही निर्माण और संचालन की प्रक्रिया शुरू होगी. फेडरेशन लि. के अनुसार एक बार फिर से मिल्क पार्लर के लिए उपयुक्त जगहों की खोज की जा रही है.
कहां खुल सकते हैं पार्लर
विभिन्न प्रखंडों में पार्सल के लिए कई स्थल चयनित किये जा सकते हैं. विभिन्न जगहों के ग्रामीणों की मानें तो गोपालपुर में गोपालपुर बाजार, मकंदपुर चौक, रंगरा चौक में रंगरा हाट क्षेत्र, सधुवा बाजार, मदरौनी चौक, बिहपुर में रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, बिहपुर हाट, विक्रमपुर हाट, बभनगामा बाजार, झंडापुर बाजार, खरीक में खरीक बाजार, नारायणपुर में मधुरापुर बाजार, जगदीशपुर में हाट-बाजार क्षेत्र, पीरपैंती में रेलवे स्टेशन के समीप, कहलगांव में मुख्य बाजार या बस स्टैंड क्षेत्र, इस्माइलपुर में जाह्नवी चौक और नवगछिया में मुख्य बाजार, स्टेशन चौक, तेतरी दुर्गा स्थान के आसपास के इलाके मिल्क पार्लर के लिए उपयुक्त होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
