bhagalpur news. खिलाड़ियों के 96 हजार रुपये की फाइल टीएमबीयू से गायब, भुगतान के लिए लगा रहे चक्कर

टीएमबीयू के पास क्रिकेट खिलाड़ियों के 96 हजार रुपये बकाया है, जिसके लिए खिलाड़ी लंबे समय से विवि का चक्कर लगा रहे हैं

By ATUL KUMAR | January 12, 2026 1:07 AM

टीएमबीयू के पास क्रिकेट खिलाड़ियों के 96 हजार रुपये बकाया है, जिसके लिए खिलाड़ी लंबे समय से विवि का चक्कर लगा रहे हैं. अब यह बात सामने आ रही है कि भुगतान से संबंधित फाइल गायब है.

दरअसल, विवि सत्र 2024-25 के तहत टीएमबीयू की क्रिकेट टीम अपना पैसा लगाकर भुवनेश्वर में आयोजित हुए ईस्ट जोन प्रतियोगिता में भाग लेने गयी थी. उस समय टीम को विवि की ओर से पैसा नहीं मिला. लिहाजा टीम के 16 सदस्य ने छह-छह हजार रुपये देकर कुल 96 हजार रुपये जमा किया और उसी राशि से खिलाड़ियों ने टिकट से लेकर आने-जाने तक खर्च उठाया. उस समय विवि प्रशासन की ओर से कहा गया था कि टीम के आने पर उनके पैसे लौटा दिये जायेंगे.

ये टीम में थे शामिल

सचिन भराद्वाज, वीरू सिंह, शुभम कुमार, अमन कुमार, अमन सिंह, अमित सिंह, राहुल कुमार, ब्रज बिहारी, आदित्य कुमार, अजय कुमार, अंकुश कुमार, राकेश कुमार, रक्षेंद्र, सूर्यवंश, समरधीन आदित्य, अभिषेक आनंद, साकेत.

विवि जाने पर कहा, फाइल खोजा जा रहा

टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि भुगतान को लेकर विवि के अकाउंट शाखा गये थे, जहां बताया गया कि फाइल गायब है. इसकी खाेजबीन की जा रही है. उनलोगों का कहना था कि मामले को लेकर विवि का कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. खिलाड़ियों ने कहा कि बड़े मुश्किल से अपने पास से छह-छह हजार रुपये दिये थे. 11 माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी विवि से राशि खिलाड़ियों को नहीं लौटायी गयी.

कोट

राशि भुगतान को लेकर सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद विवि भेजी गयी थी. विवि से अबतक फाइल लौट कर नहीं आयी है. खिलाड़ियों की तरफ से भी बकाया राशि भुगतान को लेकर दबाव भी है.

डॉ संजय कुमार जायसवाल, सचिव विवि खेल विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है