bhagalpur news. धूमधाम से मना मां शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव
मां शाकंभरी परिवार समिति की ओर से रविवार को मुंदीचक स्थित एक मैरेज गार्डन परिसर में 11वां वार्षिक उत्सव सह मां शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
मां शाकंभरी परिवार समिति की ओर से रविवार को मुंदीचक स्थित एक मैरेज गार्डन परिसर में 11वां वार्षिक उत्सव सह मां शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
इस कार्यक्रम में ब्रह्माणी रूद्राणी मैया को मेहंदी, रोली एवं चुनरी अर्पित की गयी. मंगलपाठ वाचक राहुल सोनी एवं शिवम अग्रवाल ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. 151 महिलाओं ने एक रंग की साड़ी में मंगलपाठ पाठ किया, तो आसपास का क्षेत्र मां शाकंभरी की भक्ति में डूब गया.
अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलीका ने कार्यक्रम का संचालन किया. सुबह पांच पंडितों ने दुर्गा सप्तशती पाठ किया. इसके बाद हवन एवं ज्योत का कार्यक्रम हुआ. महासचिव मुरली शर्मा के संचालन में भजन संध्या का आयोजन हुआ. शाकंभरी माता का फूलों से भव्य दरबार सजाया गया. छप्पन भोग एवं फलों से शृंगार किया गया. कलाकारों ने मां शाकंभरी का भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. प्रयागराज की नृत्य नाटिका टीम रोहित एंड पार्टी ने मैया के ब्रह्माणी रूद्राणी स्वरूप में नृत्यनाटिका का मनमोहक मंचन किया. इसी क्रम में सुदामाजी के चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गयी. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम के संयोजक बालमुकुंद सिंघानिया, कोषाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, मीडिया प्रभारी कन्हैया शर्मा, सीए पुनीत चौधरी, शिव कुमार साह, सुरेंद्र साह, पंकज सिंहानिया, अमर ढांढानिया, नरेश पोद्दार, मनोज साह, हरीश वर्मा, प्रभुदयाल शर्मा, विजय मंगल शर्मा, संजय सलामपुरिया आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
