Bhagalpur news स्वयं सहायता समूह की महिलाओं स्वच्छता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील
नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से स्वच्छता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की.
सुलतानगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से स्वच्छता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की. नप की ओर से मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में ईओ ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि वह घर की लक्ष्मी हैं और घर के साथ-साथ शहर को स्वच्छ रखना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. जिस तरह महिलाएं अपने घर को सलीके से सजाती-संवारती हैं, उसी तरह अगर गली-मोहल्लों और आसपास के वातावरण को भी साफ रखेंगी, तो सुलतानगंज की छवि निखरेगी. ईओ ने कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए बताया कि नप की ओर से प्रत्येक घर को हरा और नीला डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है. गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालना जरूरी है, ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके. उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वह कचरा खुले में न फेंकें, सफाई कर्मियों को ही दें, जिससे गंदगी फैलने से रोकी जा सके. बच्चों को भी स्वच्छता की शिक्षा देने की बात कही, ताकि साफ-सफाई की आदत बचपन से ही विकसित हो. कार्यक्रम में ईओ ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने घर में तैयार खाद्य पदार्थ, हस्तशिल्प और अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएं, ताकि उनके उत्पादों की पहचान बने और आय के नये स्रोत विकसित हो. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कहा कि सुलतानगंज धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. स्वच्छता के बिना विकास अधूरा है. नप स्वच्छता को प्राथमिकता दे रही है, लेकिन इसमें जनसहभागिता जरूरी है. कार्यक्रम में स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत, चंदन कुमार, सीआरपी सहित काफी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं. सभी ने स्वच्छ, सुंदर और जागरूक सुलतानगंज बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
