Bhagalpur news मारवाड़ी युवा मंच की महिलाओं ने बांटा अस्पताल में बेबी किट

मारवाड़ी युवा मंच की महिला संस्कृति शाखा ने मंगलवार को रेफरल अस्पताल में सेवा कार्य करते हुए 50 बेबी किट, ताजे फल और बिस्किट का वितरण किया.

By JITENDRA TOMAR | September 16, 2025 11:31 PM

सुलतानगंज मारवाड़ी युवा मंच की महिला संस्कृति शाखा ने मंगलवार को रेफरल अस्पताल में सेवा कार्य करते हुए 50 बेबी किट, ताजे फल और बिस्किट का वितरण किया. बेबी किट में नवजात शिशुओं के लिए कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन और खिलौने शामिल थे, जो बच्चों की देखभाल और उनके शुरुआती विकास के लिए उपयुक्त हैं. संस्था की सदस्याओं ने बच्चों के अभिभावकों के बीच भी ताजे फल और बिस्किट वितरित किये. अस्पताल प्रशासन ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी राहत है. संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रारंभिक देखभाल और पोषण उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि मंच आगे भी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में योगदान देता रहेगा. मौके पर संस्था की कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहीं और मरीजों को सहयोग का भरोसा दिलाया.

शहर और ग्रामीण फीडरों में बिजली आपूर्ति ढाई घंटे बाधित

सुलतानगंज शहर और ग्रामीण फीडरों में मंगलवार को बिजली आपूर्ति ढ़ाई घंटे बाधित रही. पूर्व में ग्रीड उपकेंद्र सुलतानगंज के जेई द्वारा जानकारी दी गई थी कि सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी. इस दौरान दुर्गा पूजा को लेकर ग्रीड उपकेंद्र में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाना था. हालांकि, मंगलवार की सुबह हुई बारिश के कारण निर्धारित समय पर कार्य प्रभावित हो गया. जेई नीरज कुमार ने बताया कि बारिश थमने के बाद 12 बजे से 2.30 बजे तक लाइन काट कर काम किया गया. मेंटेनेंस पूरा होने के बाद भी शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति शाम तक बाधित रही. श्यामबाग मोहल्ले में ट्रांसफार्मर बदलने के कारण रात तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना व्यक्त की गई. बिजली कटौती से लोगों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है