Bhagalpur news महिला रोजगार योजना से महिलाएं गदगद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी महिला रोजगार योजना ने जिले की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

By JITENDRA TOMAR | September 8, 2025 12:57 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी महिला रोजगार योजना ने जिले की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. योजना की शुरुआत होते ही नवगछिया क्षेत्र की महिलाएं काफी संख्या में आवेदन के लिए पहुंच रही हैं. महिलाओं का कहना है कि यह योजना उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और सम्मान के नये अवसर खोलेगी.

योजना के तहत शुरुआती किस्त में 10 हजार रुपये मिलेंगे, जिससे महिलाएं छोटे स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगी. कारोबार की प्रगति और सफलता देखकर दो लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिलेगी. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन की सुविधा उपलब्ध है. नवगछिया के गोसाईगांव स्थित जीविका दीदियों के केंद्र पर महिलाओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है.

महिलाओं ने जताया आभार

गांव की महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है. उनका कहना है कि यह योजना उन महिलाओं के लिए संजीवनी है, जो घर तक ही सीमित रह जाती थीं. लक्ष्मी देवी ने बताया कि हम 10 हजार रुपये रुपये वाली पहली किस्त से सिलाई मशीन खरीद कर अपना रोजगार शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री ने हमारे लिए जो किया है, वह सराहनीय है. नीतू देवी बोली कि हमें बहुत खुशी है कि अब हम भी गाय और सिलाई मशीन खरीद कर आमदनी बढ़ा सकेंगे. यह योजना महिलाओं के लिए बड़ा सहारा है. बबीता देवी ने कहा कि इस पैसे से हम दुकानदारी और खेती-बाड़ी दोनों को आगे बढ़ा पायेंगी. मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे बारे में सोचा.

महिलाओं के हुनर को मिलेगी नयी उड़ान

इस योजना से ग्रामीण इलाकों की महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम रख सकेंगी. सिलाई, दुकानदारी, पशुपालन और खेती जैसे कामों से महिलाएं न केवल अपने पैरों पर खड़ी होंगी, बल्कि परिवार की आर्थिक मजबूती में योगदान देंगी. गांव-गांव से उमड़ रही भीड़ इस बात की गवाह है कि नीतीश सरकार की यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है