bhagalpur news. सब्जी खरीदने निकली महिला लापता, थाना में शिकायत
भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के मंदराेजा निवासी 50 वर्षीय महिला रिंकू मंडल 27 फरवरी की रात से ही लापता है. गुरुवार रात और शुक्रवार को दिन भर महिला की तलाश में खोजबीन करने के बाद शुक्रवार रात परिजन तातारपुर थाना पहुंचे.
सरकारी नल में बकरा बांधने को लेकर मारपीट
भागलपुर. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के पूरब टोला में सरकारी नल को लेकर हुए विवाद और मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज कराया गया है. एक पक्ष की ओर से मो मुबारक की ओर से दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मो जमील का बकरा सरकारी नल से बंधा हुआ था. उसे हटाने को कहने पर उक्त लोग मारपीट करने लगे. इधर दूसरे पक्ष की ओर से बीबी रूमी की ओर से दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बेटा के नल से पानी पीने के दौरान विपक्षियों ने मारपीट की.
इंट्री पासिंग मामले में पुलिस की जांच पड़ी धीमी भागलपुर. दो सप्ताह पहले बरारी थाना में दर्ज इंट्री पासिंग मामले की जांच धीमी पड़ गयी है. उक्त मामले में जिन मोबाइल नंबरों, बैंक खातों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उनके धारकों की जानकारी निकालने के लिए तकनीकी टीम को भेजा गया था. पर मिली जानकारी के अनुसार मामले में अब तक बरारी थाना के अनुसंधानकर्ता को इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है.चौकी बेचने वाले फुटकर दुकानदार से मांगी रंगदारी, केस दर्ज
भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड के समीप चौकी बेचने वाले फुटकर दुकानदारी के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर उनके भाई व एक अन्य दबंग ने मारपीट की. उक्त आरोपों को लेकर उनकी ओर से मामले में केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने अपने सहोदर भाई विकास कुमार और मो बाबू भाई को नामजद आरोपित बनाया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने घटना 24 फरवरी की रात 8 बजे के होने की बात का उल्लेख किया है. मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर इशाकचक थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.
विवि और तातारपुर हत्याकांड के मामलों में मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट भागलपुर. तातारपुर थाना में निजी चालक पर अपनी पत्नी के हत्या के मामले और विवि थाना में विगत रविवार रात दर्ज प्रभु नारायण हत्याकांड के मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर लिया है. हालांकि दोनों ही थानों के पदाधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को देने के बाद ही इसका खुलासा करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
