Bhagalpur news एम्बुलेंस के अभाव में महिला ने रास्ते में दम तोड़ा
कहलगांव रसलपुर थाना क्षेत्र के कुलकुलिया गांव की एक 40 वर्षीया महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया.
कहलगांव रसलपुर थाना क्षेत्र के कुलकुलिया गांव की एक 40 वर्षीया महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. महिला को दो दिन पूर्व सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत हुई थी. परिजन उसे सोमवार की दोपहर ठेला पर लाद कर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला की पहचान कुलकुलिया के देवल मंडल की पत्नी काजल देवी के रूप में हुई. पति देवल रिक्शा चलाने गांव से बाहर गया था. देवर सुनील को अस्पताल तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला, तो ठेला पर ही भाभी को लिटा कर तीन किमी दूर अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव पहुंचा. डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. इस संदर्भ में प्रभारी अनुमंडल उपाधीक्षक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर से महिला का परीक्षण कराया गया था. वह मृत पायी गयी. उसे परिजन लेकर वापस चले गये.
ट्रैक्टर ने बाइक को मारा धक्का, तीन जख्मी
जगदीशपुर- सन्हौला मुख्य मार्ग महागामा मोड़ के निकट एक ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. तीनों जख्मी की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के सुजाल कोरामा गांव के दिनेश लाल मंडल, उनकी पत्नी सविता देवी तथा पुत्री जूही कुमारी के रूप में हुई. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. तीनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी सविता देवी और जूही की हालत गंभीर है. घटना के बाद गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा. ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले गयी.वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कहलगांव मुड़कटिया चौक से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया व्यक्ति कहलगांव थाना क्षेत्र का मुड़कटिया का शिवम कुमार है, जो फरार चल रहा था.जानकारी थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
