bhagalpur news. गलत दवा खा लेने से महिला की इलाज के क्रम में मौत

सुलतानगंज के आदर्श नगर निवासी पवन राम की पत्नी पूजा देवी की मृत्यु गलत दवा खाने से हो गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 15, 2025 10:03 PM

सुलतानगंज के आदर्श नगर निवासी पवन राम की पत्नी पूजा देवी की मृत्यु गलत दवा खाने से हो गयी है. पूजा का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा था. शनिवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पूजा लंबे समय से बीमार चल रही थी. शुक्रवार को उसने भूलवश गलत दवा खा ली, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि पूजा अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चों को छोड़ गयी. पूजा की सास फूट फूट कर रो रही थी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया. पुलिस ने पूजा के पति का वीडियो बयान रिकार्ड किया है.

पेड़ पर चढ़े युवक को हाइवोल्टेज तार से लगा करंट

डीबीसी कॉलोनी में एक पेड़ पर चढ़ा युवक बिजली के हाइवोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से झुलस गया. उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया है. समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. युवक जमनी मोड़ निवासी पवन दास है. परिजन ने बताया कि वह पेड़ पर पत्ता तोड़ने के लिए चढ़े थे. इसी दौरान हाईवोल्टेज तार के चपेट में आ गये और वे पेड़ से नीचे गिर गये. उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्ताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है