Bhagalpur news कुआं में गिरने से महिला की मौत, मचा कोहराम

घर के अंदर बने गहरे कुआं में पैर फिसलने से वरुण चौधरी की पुत्री गीता देवी(38) की मौत हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | November 15, 2025 12:37 AM

सुलतानगंज सब्जी मार्केट स्थित राजेन्द्र प्रिंटिंग प्रेस गली में शुक्रवार की रात हादसा हो गया. गली में स्थित अपने घर के अंदर बने गहरे कुआं में पैर फिसलने से वरुण चौधरी की पुत्री गीता देवी(38) की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही सुलतानगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कासिमपुर से कुआं में उतरने वाले युवक को बुला कर रस्सियों की मदद से महिला को बाहर निकलवाया. महिला गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थी. कुआं में गिरने के दौरान उसके सिर में चोट से उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को शनिवार पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. पिता ने बताया कि शाम में उनकी बेटी ने उन्हें खाना परोसा और कहा कि वह बाथरूम होकर आती है. खाना शुरू ही किया था कि अचानक कुआं में किसी चीज के गिरने की आवाज आयी. शोर मचाने पर पता चला कि गीता देवी कुआं में गिर गयी है. परिजनों ने बताया कि गीता देवी की शादी असरगंज (मुंगेर) के सुनील साह के साथ हुई थी, उनके दो पुत्र हैं. पति से लगभग 12 वर्ष पूर्व अलगाव होने के बाद वह अपने मायके में ही दोनों बच्चों के साथ रह रही थीं. मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद पूरे मुहल्ले में शोक की लहर है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

सड़क दुर्घटना में महिला सहित तीन घायल, रेफर

नवगछिया बस स्टैंड के पास एनएच-31 पर सड़क दुर्घटना में महिला सहित तीन घायल हो गये. घायलों में रंगरा थाना के सधुआ के प्रवीण कुमार साह की पत्नी रितु कुमारी, परवत्ता थाना खगड़ा के अवधेश झा की पत्नी संतोष कुमार झा, कदवा थाना भरोसा सिंह टोला के विकास कुमार है. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. घायलों की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है