bhagalpur news. उपचार के क्रम में महिला की मौत, भाई ने हत्या का लगाया आरोप

मायागंज अस्पताल में सुलतानगंज तिलकपुर की रहने वाली महिला अर्चना कुमारी की शुक्रवार की शाम उपचार के क्रम में माैत हाे गयी

By ATUL KUMAR | March 30, 2025 1:21 AM

भागलपुर

मायागंज अस्पताल में सुलतानगंज तिलकपुर की रहने वाली महिला अर्चना कुमारी की शुक्रवार की शाम उपचार के क्रम में माैत हाे गयी. उसके भाई व परिजनों ने भसुर अमित कुमार लालू पर हत्या करने का आरोप लगाया है. भाई अमरजीत ने बताया कि बांका जिला के बेलहर घाेड़घाेड़ा उसका घर है. करीब दो साल पहले बहन की शादी तिलकपुर के रहनेवाले चंदन यादव से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही हत्या के आरोप में चंदन गिरफ्तार हुआ था. उसके बाद से वह जेल में बंद है. उधर, घर में उसके भसुर बहन काे परेशान करता था. परिजनों ने आराेप लगाया कि गला दबाकर बहन की हत्या की गयी है. शुक्रवार की शाम सूचना मिली की बहन की मौत हो गयी है. यहां आने पर उनके भसुर सहित काेई नहीं था. बरारी पुलिस ने परिजनाें का बयान दर्ज कर लिया है. शव का पाेस्टमार्टम कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है