bhagalpur news. तौमनी गांव में घरेलू झगड़े से परेशान महिला ने गले में फंदा डाल कर की खुदकुशी

कजरैली थाना क्षेत्र के तौमनी शाहपुर गांव में भवेश मंडल की पत्नी कल्पना देवी (36) ने गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली है. घटना मंगलवार शाम की है.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 22, 2025 10:10 PM

कजरैली थाना क्षेत्र के तौमनी शाहपुर गांव में भवेश मंडल की पत्नी कल्पना देवी (36) ने गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली है. घटना मंगलवार शाम की है. शाम करीब छह बजे वंदना अपने कमरे में रस्सी से बनाये गये फंदे के सहारे झूल रही थी. पति भवेश कुमार की नजर पड़ते ही, उसने आनन फानन में रस्सी काट कर कल्पना को नीचे उतारा और उसे इलाज के लिए एक स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद भवेश ने घटना की सूचना पुलिस और कल्पना के मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही पहुंची कजरैली थाना पुलिस ने छानबीन की. घटना स्थल पर साक्ष्यों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से एकत्रित कराया गया है. पुलिस ने बुधवार को दोपहर बाद तक वंदना के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. कुछ दिन पहले ही राजकोट से घर आयी थी कल्पना मृतिका के पति भवेश ने बताया कि वह गुजरात के राजकोट में काम करता है. सावन से पहले वह कल्पना को लेकर राजकोट गया था. दीवापली में वे दोनों घर आये हैं. कल्पना और उसके बीच सब कुछ ठीक ठाक था. भवेश ने बताया कि उसकी मां अक्सर कल्पना से झगड़ा करती है. राजकोट से आने के बाद भी कल्पना से झगड़ा झंझट किया गया है, जबकि राजकोट जाने से पूर्व भी कल्पना के साथ अक्सर झगड़ा और कभी कभी मारपीट भी की जाती थी. भवेश ने बताया कि उसने किसी को कुछ करते हुए देखा नहीं है, लेकिन वह इतना बता सकता है कि झगड़े से उसकी पत्नी परेशान रहती थी. मंगलवार की दोपहर सभी बच्चों और कल्पना ने एक साथ भोजन किया था, शाम के समय में वह और उसका बड़ा लड़का बाजार से खरीदारी करने गये और लौट कर आये तो देखा कि कल्पना फंदे से झूल रही थी. इधर कल्पना की मां सुदामा देवी ने बताया कि कल्पना को उसके ससुर, सास और देवर ने मिल कर मार डाला है. सभी को सजा मिलनी चाहिए. तीनों ने मिल कर उसकी बेटी की हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर दिया. मायके से आये परिजनों ने बताया कि कल्पना की शादी करीब 16 – 17 वर्ष पहले हुई है. शादी के बाद उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन जब से पति कमाने बाहर गया, तब से उसकी जिंदगी में सुधार आया था. लेकिन उसके ससुरालवालों को उसकी खुशी देखी नहीं गयी और उसकी हत्या कर दी. चार बच्चों के सर से उठ गया ममता का आंचल कल्पना अपने पीछे चार बच्चों सत्यम कुमार(15), शिवम कुमार (13), सुंदरम कुमार, (10), भावना कुमारी (7) को पीछे छोड़ गयी है. सबों का रो – रो कर बुरा हाल है. मायके से आये परिजन कल्पना के पति और ससुराल वालों को कोस रहे थे. शव को पोस्टमार्टम करवा का परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की लिखित शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गौतम कुमार थानाध्यक्ष कजरैली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है