Bhagalpur news गहना उतरवा कर बैग लेकर फरार, महिला ठगी का शिकार

लतानगंज बाजार में एक महिला ठगी का शिकार हो गयी. अपराधी का भय दिखा कर एक युवक ने महिला से गहना उतरवाया और बैग में रखवा कर खुद ही बैग छीन कर फरार हो गया.

By JITENDRA TOMAR | August 20, 2025 11:45 PM

सुलतानगंज बाजार में एक महिला ठगी का शिकार हो गयी. अपराधी का भय दिखा कर एक युवक ने महिला से गहना उतरवाया और बैग में रखवा कर खुद ही बैग छीन कर फरार हो गया. पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि वह बाजार से खरीदारी कर बायपास मार्ग से लौट रही थी. इस दौरान एक युवक ने गले, नाक और कान में पहने सोने के गहनों को देख कर कहा कि आगे दो अपराधी खड़े हैं, जो गहना छीन सकते हैं. युवक ने उसे समझाया कि गहने उतार कर बैग में रख लो. महिला उसकी बातों में आ गयी और सारे गहने उतार कर बैग में रख लिये. आरोपित युवक पीछे से झपट्टा मार कर बैग लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपित की पहचान की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

सीतारामपुर में मारपीट, तीन पर प्राथमिकी दर्ज

सुलतानगंज सीतारामपुर के कुंदन कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि 17 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे वह अपने घर के बाहर बैठे थे. इस दौरान नामजद आरोपितों से किसी छोटी-सी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. बात बढ़ने पर सभी आरोपित मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे. कुंदन कुमार का आरोप है कि इस दौरान एक आरोपित ने जान मारने की नीयत से उनके सिर पर रॉड से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के दौरान आरोपितों ने उनके गले से सोने की चैन और 5 जी मोबाइल छीन लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गये. वहीं दूसरी ओर पीड़ित के आवेदन पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है