bhagalpur news. इंसाफ नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की घोषणा को वापस लिया
विधायक गोपाल मंडल और उनके बेटे के विरुद्ध हाउसिंग बोर्ड में एक भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाने वाले लाल बहादुर सिंह ने आगामी 30 मार्च को पूरे परिवार के साथ तिलकामांझी चौक पर आत्मदाह करने की बात कही थी
भागलपुर. विधायक गोपाल मंडल और उनके बेटे के विरुद्ध हाउसिंग बोर्ड में एक भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाने वाले लाल बहादुर सिंह ने आगामी 30 मार्च को पूरे परिवार के साथ तिलकामांझी चौक पर आत्मदाह करने की बात कही थी. आरोप लगाया था कि उक्त मामले में गोली चलने और घटना में विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. वह इंसाफ के लिए भटकने को मजबूर हो गये. उनके द्वारा आत्मदाह की बात का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीपति, प्रधानमंत्री से लेकर राज्य और जिला के अधिकारियों और पदाधिकारियों को पत्र भेजा था. जिस पर उन्हें उचित न्याय का आश्वासन दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपना आत्मदाह करने का निर्णय वापस ले लिया है.
विशेष निगरानी सह एडीजे 5 न्यायाधीश को दी गयी विदाई
भागलपुर. विगत दिनों हाईकोर्ट की ओर से राज्य के दर्जनों न्यायिक अधिकारियों और पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था. जिसमें भागलपुर के विशेष निगरानी न्यायाधीश सह एडीजे 5 सुदेश कुमार श्रीवास्तव का भी नाम शामिल था. स्थानांतरण उपरांत एडीजे 5 की अदालत में उन्हें विदाई दी गयी. इस दौरान कोर्ट के कई कर्मी मौजूद रहे. उनमें सुजीत कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया.
दायर नालिसी वाद में आरोपितों के विरुद्ध समन जारी
भागलपुर. वर्ष 2023 में भागलपुर सीजेएम कोर्ट में कहलगांव के पालनगर गांव निवासी शंकर पाल की ओर से नालिसी वाद दायर कराया गया था. जिसमें उन्होंने तत्कालीन राजस्व शाखा के अपर समाहर्ता महफूज आलम सहित सेवानिवृत कार्यालय लिपिक बांका रजौन निवासी सुनील दत्त मिश्रा, तत्कालीन अंचलाधिकारी बक्सर सुजीत कुमार को आरोपित बनाया था. मामले में सीजेएम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान कांड के तीनों आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट ने समन जारी किया है.
गैर इरादतन हत्या के प्रयास मामले में जमानत याचिका खारिज
भागलपुर. सबौर थाना में एक साल पूर्व दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रयास मामले में जेल में बंद आरोपित राजा झा उर्फ राज कुमार झा की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. गुरुवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बाउंड्री तोड़ने का आरोप
भागलपुर. भीखनपुर की रहने वाली सुष्मिता प्रसाद ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर एक भूमि की बाउंड्री को कुछ लोगों द्वारा तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने दिये आवेदन में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में दिये निर्णय का उल्लेख किया मामले में जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बीएलटी आदि जगहों पर मामले में चल रही सुनवाई के बावजूद विपक्षियों द्वारा कोर्ट के आदेश का उल्लंघन का आरोप लगाया है. बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पूर्व में कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों-पदाधिकारियों को आवेदन दे चुकी है.
लॉज में रह रहा पूर्णिया निवासी छात्र लापता
भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के एक लॉज में रहने वाले पूर्णिया निवासी छात्र लापता है. इसको लेकर पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र स्थित दरगाहा गांव के रहने वाले उसके पिता मो साेहराब आलम ने तातारपुर थाना को आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा छात्र की फोटो जिला सहित आसपास के जिलों की पुलिस को भेजी गयी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर पोस्ट जारी कर पुलिस को लापता छात्र को ढूंढने में मदद करने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
