bhagalpur news. मधुसूदनपुर में पति से विवाद के बाद पत्नी ने जहर खाकर दी जान
पति से विवाद के बाद पत्नी ने दी जान.
By KALI KINKER MISHRA |
September 9, 2025 10:52 PM
...
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनोरा बादरपुर गांव में मंगलवार को पति के साथ विवाद के बाद पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी. मृतका 26 वर्षीय सुनैना देवी है. जिसका पति विकास कुमार के साथ घरेलू खर्च को लेकर अकसर विवाद होता था. बताया गया है कि सोमवार से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार को सुनैना ने बाथरूम जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया. पति विकास कुमार ने बताया कि काफी देर तक पत्नी के बाहर नहीं आने पर उसने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सुनैना बेहोश पड़ी है. आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष मायागंज अस्पताल पहुंचा और सुनैना के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. शव को देखते ही मृतका की मां की भी तबीयत बिगड़ गई. विकास कुमार ने बताया कि वह पहले प्राइवेट सेक्टर में काम करता था. नौकरी छूटने के बाद से मजदूरी कर परिवार का खर्च चला रहा था. इसी को लेकर आए दिन घर में विवाद होता था. मामले की जानकारी मिलते ही मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है