Bhagalpur News : वर्चुअल मीटिंग में उठा मुद्दा : धरातल पर लाना है बूथ जीतो चुनाव जीतो

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की भागलपुर के नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग

By SANJIV KUMAR | May 11, 2025 1:28 AM

– जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की भागलपुर के नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भागलपुर के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. उन्होंने कहा कि सांगठनिक समन्वय के साथ-साथ संगठन के बूथ स्तर पर मजबूती एवं पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के साथ सामंजस्य बना कर “बूथ जीतो चुनाव जीतो ” कार्यक्रम को धरातल पर लाना है. बूथ स्तर पर कमेटी बनाते समय सभी जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए सदस्यों को जोड़ना है, जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी-उसकी हिस्सेदारी की परिकल्पना को आत्मसात किया जा सके. वर्चुअल मीटिंग के लिए जिला जदयू कार्यालय जीरोमाइल में व्यवस्था की गयी.

बैठक में जिला संगठन एवं महानगर जिला संगठन के संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार, सभी विधानसभा प्रभारी शाहिद रजा, मनोज सिंह, पंकज पटेल, अरविंद कुमार, रणधीर जायसवाल, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष संजीव चंद्रवंशी, सोनी कुमारी, यासमीन परवीन, हाजी मेराजुद्दीन, महेश दास, संतोष पटेल, गोलू मंडल, दीपक गुप्ता, नंदन राय, शालिनी शाह, रिंटू चंद्रवंशी, उमा मोदी विकास कुमार, अनमोल शेखर, रवीश रवि, जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, विजय मंडल, किशोर कुमार, गुरुदेव मंडल, सदानंद कुमार, विनय कुमार, बृजेश सिंह, महानगर के सेक्टर अध्यक्ष एवं जदयू के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव कहकशां परवीन, राजनीतिक सलाहकार अजय राय, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, महेश यादव, मधुलता कुशवाहा, सीपू मंडल, मनीष कुमार, अशोक चौधरी, राजेश अंबष्ट, सुबोध शर्मा, मो जावेद इकबाल, कृष्ण मोहन आजाद, मो सद्दाम हुसैन, संजीव दास, संजय सिंह, रविंद्र कुमार, सरोज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है