Bhagalpur News: चार दिन बाद इशाकचक बोरिंग से जलापूर्ति बहाल

इशाकचक बोरिंग से चार दिनों से ठप पड़ी जलापूर्ति सोमवार रात को फिर से शुरू हो गयी है, लेकिन इसके लिए जलकल टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

By SANJIV KUMAR | May 28, 2025 1:21 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

इशाकचक बोरिंग से चार दिनों से ठप पड़ी जलापूर्ति सोमवार रात को फिर से शुरू हो गयी है, लेकिन इसके लिए जलकल टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बोरवेल में पहले 10 फीट अतिरिक्त पाइप लगाया गया, पर पानी नहीं आया. इसके बाद 10 फीट और पाइप जोड़ने पर जाकर जलापूर्ति संभव हो सकी. इस बोरिंग में अब 160 फीट की गहराई पर पानी मिल रहा है. दूसरी ओर टीएनबी कॉलेज परिसर की डीप बोरिंग में अभी तक बिजली का तार नहीं लगाया गया है. योजना शाखा के निर्देश के बावजूद संवेदक रखरखाव का काम नहीं कर रहे हैं. इसके चलते वार्ड 13 और 14 की लगभग 15 हजार आबादी पिछले शनिवार से पेयजल संकट से जूझ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है