Bhagalpur news वाटर ऐड का जर्मनी से आयी टीम ने किया सर्वेक्षण

कबरनगर नगर पंचायत अकबरनगर में वाटर ऐड के तत्वावधान में जर्मनी से स्टेफनी लीच व उनकी टीम को बुधवार मंजूषा पेंटिंग व अंग वस्त्र देकर नगर पंचायत अध्यक्षा किरण देवी ने स्वागत किया.

By JITENDRA TOMAR | November 12, 2025 11:48 PM

अकबरनगर नगर पंचायत अकबरनगर में वाटर ऐड के तत्वावधान में जर्मनी से स्टेफनी लीच व उनकी टीम को बुधवार मंजूषा पेंटिंग व अंग वस्त्र देकर नगर पंचायत अध्यक्षा किरण देवी ने स्वागत किया. स्टेफनी लीच जर्मनी सहित विभिन्न देशों में वेगा फाउंडेशन चलाते हैं. वह विभिन्न देशों में वाटर ऐड के साथ मिल कर वहां जाकर सर्वेक्षण करते हैं. अकबरनगर में उन्होंने लोगों से मिल उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने नगर पंचायत अंतर्गत सभी जीविका दीदी से बात कर उनके बातों को समझा व नगर पंचायत के विभिन्न जगहों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया. उन्होंने स्वच्छता के मुद्दे पर हर्ष व्यक्त किया. मौके पर नपं उपाध्यक्ष अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी निशांत कुमार, वार्ड पार्षद निशु प्रिया, परमीता देवी, अमृता कुमारी, पिंटू कुमार, कन्हैया कुमार, शंकर दास, गणेश साह, अंजीत कुमार मौजूद थे.

गोपालपुर विस में महागठबंधन का जीत का दावा, एनडीए को भाग्य पर भरोसा

गोपालपुर विस में कांटे की टक्कर है. महागठबंधन के प्रत्याशी ने जीत का दावा किया, तो एनडीए के प्रत्याशी ने भाग्य पर भरोसा जताया. विस क्षेत्र में इस बार चुनावी मुकाबला रोमांचक हो गया है. मतदान के बाद से ही प्रत्याशी और समर्थक बुधवार को आंकड़ों के जोड़-घटाव में उलझे रहे. हर उम्मीदवार अपने स्तर से वोटों का आकलन कर रहा है.

महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने कहा सौ प्रतिशत जीत का भरोसा है. मतदाताओं ने सरकार के विरोध में एग्रेसिव होकर वोट किया है. इस कारण गोपालपुर विस में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. महागठबंधन का प्रत्याशी जीत रहा है. वोट डालने के लिए माता-बहनों को धन्यवाद दिया है.एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि हम जनता के बीच वोट मांगने गये थे, जनता ने वोट किया. अब वोट इवीएम में बंद है, बाकी सब भाग्य पर निर्भर है. 14 तारीख को इवीएम खुलेगा, तो सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. गोपालपुर की जनता को मतदान में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी मानकेश्वर सिंह ने फोन पर जीत के सवाल पर टिप्पणी करने से परहेज किया और कहा कि वह बाद में बात करेंगे. अन्य प्रमुख प्रत्याशी फिलहाल चुप्पी साधे हैं. कई उम्मीदवारों ने तो साफ तौर पर कहा कि जब तक इवीएम नहीं खुलता, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार मुकाबला बेहद नजदीकी का है. मतदान प्रतिशत और जातीय समीकरणों पर हर प्रत्याशी को उम्मीद की किरण दिख रही है. गोपालपुर की जनता भी मतगणना का बेसब्री से इंतजार कर रही. हर चौक-चौराहे पर इसी बात की चर्चा है कि आखिर गोपालपुर की जनता ने किसे चुना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है