bhagalpur news. 2678 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, दो केंद्रों पर मतगणना
रत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 की घोषणा करने के बाद सोमवार शाम भागलपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा में प्रेसवार्ता की.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 की घोषणा करने के बाद सोमवार शाम भागलपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा में प्रेसवार्ता की. भागलपुर में दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इवीएम के लिए पहले दो डिस्पैच सेंटर बनाये जाते थे, इस बार पांच सेंटर होंगे. पहले के चुनाव में 1400 मतदाताओं पर एक बूथ था, जबकि इस बार 1200 मतदाताओं पर. सातों विधानसभा क्षेत्र में 22,18,492 मतदाता हैं. कुल 2678 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. दो मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 73,724 है, जो पहली बार वोट करेंगे. सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी. गंगा का जलस्तर अभी बढ़ा हुआ है. संभावना है कि मतदान से पहले जलस्तर कम हो जायेगा. फिर भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि चुनाव कराने में कोई दिक्कत नहीं हो. एसएसपी हृदय कांत ने कहा कि शांतिपूर्वक चुनाव हो, इसके लिए अपराधकर्मियों की थाने में प्रतिदिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक हाजिरी लगवायी जा रही है. झारखंड बोर्डर पर जांच की जा रही है. जनसंपर्क के उपनिदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर फेक व पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है. विज्ञापन के लिए आयोग द्वारा बनाये गये नियमों का पालन हो. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह व उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी मौजूद थे. ————— वोट बहिष्कार के मामले में किया जायेगा निदान कुछ जगहों से मतदाताओं द्वारा वोट बहिष्कार के आ रहे मामलों पर डीएम ने कहा कि मामले संज्ञान में आने पर निदान किया जायेगा. दरअसल पिछले करीब एक माह से शिव भवन कॉलोनी के लोगों ने पेयजल आपूर्ति नहीं होने के विरोध में वोट बहिष्कार करने का पोस्टर कॉलोनी में लगा दिया है. वहीं सोमवार को नगर निगम स्थित वारसलीगंज में लोगों ने पेयजल नहीं मिलने के कारण विरोध करते हुए वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. —————– 2218492 मतदाता हैं सात विस क्षेत्र में विस क्षेत्र : पुरुष : महिला : थर्ड जेंडर : कुल बिहपुर : 135093 : 128189 : 12 : 263294 गोपालपुर : 141492 : 133603 : 07 : 275102 पीरपैंती : 176886 : 164592 : 06 : 341484 कहलगांव : 178432 : 164358 : 14 : 342804 भागलपुर : 175728 : 168399 : 22 : 344149 सुलतानगंज : 164799 : 151314 : 18 : 316131 नाथनगर : 171487 : 164033 : 08 : 335528 कुल : 1143917 : 1074488 : 87 : 2218492 (नोट : यह आंकड़े 30.09.2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर हैं.) ———————- मतदान केंद्र विस क्षेत्र : कुल बूथ : मतदान केंद्र भवन बिहपुर : 316 : 147 गोपालपुर : 317 : 149 पीरपैंती : 438 : 217 कहलगांव : 423 : 242 भागलपुर : 368 : 145 सुलतानगंज : 399 : 203 नाथनगर : 417 : 192 कुल : 2678 : 1295 (नोट : मतदान 11 नवंबर को होगा.) ——————— मतगणना केंद्र बिहपुर : महिला आइटीआइ गोपालपुर : महिला आइटीआइ पीरपैंती : राजकीय पॉलिटेक्निक कहलगांव : राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर : राजकीय पॉलिटेक्निक सुलतानगंज : महिला आइटीआइ नाथनगर : राजकीय पॉलिटेक्निक (नोट : मतगणना 14 नवंबर को होगी.) ——————– हाइलाइट्स : –मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा करने की रहेगी सुविधा. –मतदाताओं को उनके घर पर ही मिल जायेगा मोडिफाइड वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप. –मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के बाहर ही बनेगा अभ्यर्थी बूथ. –इवीएम बैलट पेपर पर अभ्यर्थी की रंगीत तस्वीर रहेगी. –सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. …………. 15 हजार लोगों के खिलाफ बॉन्ड डाउन चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर 23,126 लोगों को नोटिस भेजी गयी है, जिनसे शांतिभंग होने की आशंका है. 15 हजार लोगों के खिलाफ बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की गयी है. 2,152 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन हुआ है. 435 हथियार जमा कराये गये हैं. डीएम ने कहा कि जिनके लिए सुरक्षा की जरूरत महसूस की जायेगी, उन्हें हथियार रखने की अनुमति दी जायेगी. 855 वारंट पेंडिंग हैं. 30 से अधिक मामलों में सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है, जिससे जुड़े अपराधी सुबह 10 से शाम पांच बजे तक थानों में हाजिर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
