bhagalpur news. वोटिंग कंपार्टमेंट में अलग-अलग होंगे प्रवेश व निकास द्वार

मतदान केंद्रों पर वोटिंग कंपार्टमेंट इस बार मॉडल बूथ के अनुसार बनेगा. प्रवेश और निकास द्वार दोनों रहेंगे.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 8, 2025 9:30 PM

मतदान केंद्रों पर वोटिंग कंपार्टमेंट इस बार मॉडल बूथ के अनुसार बनेगा. प्रवेश और निकास द्वार दोनों रहेंगे. उसकी वेब कास्टिंग भी होगी. इसके लिए कैमरा कहां लगाया जायेगा, इसे पहले ही चिह्नित करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में हुई बैठक में दिया.

डीएम ने कहा कि जिस भवन में एक से अधिक मतदान केंद्र हैं, वहां भी पहले से सारी सुविधाओं की जांच कर लें, ताकि एक बार में भीड़ हो जाने पर परेशानी न हो. उन्होंने सी विजील ऐप पर प्राप्त होनेवाली शिकायतों का निष्पादन त्वरित ढंग से करने के संबंध में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में एक, दो, तीन, चार और पांच मतदान केंद्र वाले भी भवन हैं. यदि एक भवन में तीन मतदान केंद्र हैं, तो जाहिर है कि 12 मतदान कर्मी व आठ पुलिसकर्मी वहां जायेंगे. उन्हें भेजने के लिए किस तरह का वाहन देना है, यह पहले से तय हो. तीन से अधिक मतदान केंद्र वाले सभी भवनों का सत्यापन सहायक निर्वाची पदाधिकारी स्वयं करेंगे और इसका फोटोग्राफ्स भी ग्रुप में उपलब्ध करायेंगे. बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सभी सातों विधानसभा के सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, तीनों एसडीओ आदि मौजूद थे.

परिवहन विभाग में वाहन के लॉग बुक भरने का काम शुरू

शांतिपूर्ण मतदान के लिए भागलपुर पहुंची सात कंपनी के लिए उपलब्ध कराये गये वाहन का परिहन विभाग में लॉग बुक भरने का काम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को चारों मोटर यान निरीक्षकों द्वारा यह काम किया जा रहा था. वहीं चुनाव को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार द्वारा बैठक की जा रही है. परिवहन विभाग के कर्मियों को चुनाव को लेकर काम दिये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है