Bhagalpur News: एकेडमिक काउंसिल व वित्त चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी
टीएमबीयू में 22 मार्च काे हाेने वाले कर्मचारी संवर्ग सिंडिकेट व वित्त कमेटी के चुनाव में कुलाधिपति भी वाेटर हैं.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में 22 मार्च काे हाेने वाले कर्मचारी संवर्ग सिंडिकेट व वित्त कमेटी के चुनाव में कुलाधिपति भी वाेटर हैं. इसके अलावा कुलपति, उच्च शिक्षा सचिव या आयुक्त व उच्च शिक्षा के निदेशक भी वाेटर हैं. टीएमबीयू ने चुनाव के लिए साेमवार काे ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है. रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे की ओर से सूची जारी की गयी है. दाेनाें चुनाव के वाेटर के रूप में ये उक्त बड़े नाम या पद भी शामिल हैं. विवि ने सिंडिकेट के लिए शिक्षक संवर्ग व एकेडमिक काउंसिल के चुनाव के लिए भी ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गयी है. वित्त कमेटी के चुनाव में 130 वाेटर मतदान करेंगे. वाेटराें में एमएलए व एमएलसी भी शामिल हैं. कर्मचारी संवर्ग के सिंडिकेट चुनाव में 86 वाेटर मतदान करेंगे. शिक्षक संवर्ग के सिंडिकेट चुनाव व एकेडमिक काउंसिल के चुनाव के लिए 42-42 वाेटराें की सूची प्रकाशित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
